Mohammed Shami: विश्वकप 2023 के बाद मोहम्मद शमी की शानदार वापसी, 447 दिन बाद पहला ओवर मेडन फेंका    

Mohammed Shami ODI Come Back England
X
मोहम्मद शमी ने 447 दिन बाद चटकाया विकेट
Mohammed Shami: वनडे विश्वकप 2023 के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे फॉर्मेट में वापसी की है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला ही ओवर मेडन फेंका।

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने 447 दिन के बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी की। उन्होंने आखिरी एकदिवसीय मैच वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में खेला था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।

वहीं, शमी ने अपनी वापसी पर पहला ही ओवर मेडन फेंका। वह अपनी पुरानी लय में नजर आए। उन्होंने विकेट टू विकेट गेंदबाजी की। उनका टप्पा और रफ्तार में पुरानी लय देखी गई। शमी ने 4 ओवर के अपने पहले स्पैल में 19 रन दिए। जिसमें एक बार विकेट का मौका भी बना। आखिरकार उन्होंने अपने 7वें ओवर में ब्रायडन कार्स को बोल्ड करके विकेट की इच्छा भी पूरी कर दी।

शमी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
मोहम्मद शमी इस सीरीज में वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 200 विकेट लेने की उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। अब तक उन्होंने 101 वनडे मैचों की 100 पारियों में 195 विकेट चटकाए हैं। नागपुर में पहले वनडे में शमी अगर 5 विकेट ले ले तो सबसे तेज 200 विकेट ले सकते हैं।

नागपुर वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को गेंदबाजी के लिए बुलाया। ओपनर फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने टीम को शानदार शुरुआत दी। वहीं, श्रेयस अय्यर ने अच्छा थ्रो फेंककर फिल सॉल्ट को 43 पर रनआउट कर दिया। इससे तेज गति से रन बनाने की लय टूट गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story