Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने क्यों BCCI से मांगी माफी? वीडियो शेयर कर दिल की बात कही

Mohammed shami knee injury
X
Mohammed shami knee injury
Mohammed Shami Video: मोहम्मद शमी को चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। इस पर उन्होंने एक वीडियो शेयर कर BCCI से माफी मांगी है।

Mohammed Shami Video: मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली। वो सर्जरी के बाद पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं। टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाने के बाद मोहम्मद शमी ने बीसीसीआई और फैंस से माफी मांगी है। शमी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अपनी दिल की बात कही है।

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिय़ा का टिकट मिस करने के एक दिन बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं गेंदबाजी के लिए फिट और बेहतर होने के लिए पूरी कोशिश कर रहा हूं। मैं मैच रेडी और घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने की दिशा में कड़ी मेहनत जारी रखूंगा। मैं क्रिकेट फैंस और बीसीसीआई से माफी मांगता हूं। मैं बहुत जल्द रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा। सभी को प्यार।"

शमी पिछली बार भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 में खेले थे, जहां उन्होंने 10.70 की औसत और 5.26 की इकॉनमी से सिर्फ़ सात मैचों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के रूप में अपना नाम दर्ज कराया था। अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, उन्होंने खुलासा किया कि वह पूरे विश्व कप में चोट से जूझते रहे और फ़रवरी में पैरों में लगी चोट के लिए सर्जरी करवाई थी।

इसके बाद शमी ने बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना रिहैब शुरू किया। हाल ही में उन्हें बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम की हार के बाद भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। इससे पहले, शमी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) से बाहर होने की झूठी खबर प्रकाशित करने के लिए मीडिया की आलोचना की थी।

हालांकि, शमी को अभी भी अपनी पूरी फिटनेस हासिल करनी है। हाल ही में बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने खुलासा किया था कि तेज गेंदबाज मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उनके लिए दो मैच खेलेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story