Pakistan cricket: मोहम्मद रिजवान ने पीसीबी को आखिरी चेतावनी, कहा- कप्तान के तौर पर ताकत दो या फिर...

Pakistan cricket: पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टी20 टीम से बाहर किए जाने पर नाराज़गी जताई है। उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक, रिज़वान जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से मुलाक़ात करेंगे और इस फैसले के खिलाफ अपनी नाराजगी जताएंगे।
हाल ही में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के साथ ही वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी। टी20 सीरीज में न ही रिज़वान और न ही बाबर आज़म टीम का हिस्सा थे। PCB ने नए कप्तान सलमान आगा की अगुवाई में युवाओं को मौका देने के लिए इन्हें बाहर किया था।
रिजवान टी20 टीम से हटाने से नाखुश
मोहम्मद रिज़वान के करीबी सूत्रों के मुताबिक, 'उन्हें टीम से बाहर करने से पहले कोई चर्चा नहीं की गई। वह अब कप्तानी में ज्यादा अधिकार चाहते हैं, खासकर टीम सेलेक्शन को लेकर। अगर उन्हें पूरा नियंत्रण नहीं मिला तो वे वनडे कप्तानी छोड़ भी सकते हैं।'
कप्तानी में अधिकार चाहते हैं रिजवान
रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूजीलैंड दौरे के पहले दो मैचों में टीम चयन को लेकर रिज़वान और कोच आक़िब जावेद के बीच मतभेद थे। रिज़वान पांच मुख्य गेंदबाजों के साथ उतरना चाहते थे, लेकिन टीम में पार्ट टाइम गेंदबाज सलमान आगा और इरफान खान को शामिल किया गया, जिन्होंने 10 ओवर में 118 रन लुटा दिए।
रिज़वान ने खुद एक बयान में कहा था,'टी20 को लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता। हमें न जानकारी दी गई, न पूछा गया। ये उनका फैसला था और हमने पहले की तरह उसे स्वीकार किया।'
इस पूरे घटनाक्रम के बीच, PCB ने अंतरराष्ट्रीय कोच से संपर्क शुरू कर दिया है ताकि अंतरिम कोच आक़िब जावेद की जगह स्थायी कोच नियुक्त किया जा सके। पाकिस्तान सुपर लीग के बाद, पाकिस्तान 18 मई से बांग्लादेश के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलेगा। अब देखना होगा कि क्या PCB कप्तान की मांगें मानता है या पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
