KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स का घर में पंजाब किंग्स से सामना, सबसे शर्मनाक हार का बदला लेने का मौका

kkr vs pbks 2025 preview, kkr pbks 2025
X
kkr vs pbks 2025 preview: आईपीएल 2025 में आज केकेआर की टक्कर पंजाब किंग्स से है।
KKR vs PBKS 2025 Preview: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शनिवार शाम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका है।

KKR vs PBKS 2025 Preview: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स में शनिवार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत जरूरी है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स कोलकाता के मुकाबले थोड़ी बेहतर स्थिति में है। पंजाब ने 8 में से 5 मैच जीते हैं और टीम के 10 अंक हैं और उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का अच्छा मौका है।

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अब हर मैच करो या मरो वाला है। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शनिवार को होने वाला मुकाबला, KKR के लिए बेहद अहम है क्योंकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे अपने बचे हुए 6 में से 5 मुकाबले जीतने होंगे।

महज 10 दिन पहले, KKR के पास शानदार मौका था, जब उन्हें पंजाब के खिलाफ सिर्फ 112 रन का पीछा करना था। लेकिन पूरी टीम महज 95 रन पर ढेर हो गई थी, जिससे उन्हें न सिर्फ मैच गंवाना पड़ा बल्कि नेट रन रेट भी गिर गया। उसके बाद गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार ने कोलकाता की स्थिति और खराब कर दी।

पंजाब किंग्स की लय में वापसी
वहीं PBKS ने KKR पर मिली उसी जीत से अपनी किस्मत पलटी है। अब तक खेले गए 8 में से 5 मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में वो मजबूत स्थिति में है। अगर पंजाब बचे हुए 6 में से कम से कम तीन मुकाबले जीत लेता है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि 2014 के बाद से PBKS कभी भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाया है, इसलिए इतिहास का दबाव भी उनके साथ बना रहेगा। टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में स्थिरता अभी भी चिंता का विषय है।

युजवेंद्र चहल का जलवा
PBKS के लिए युजवेंद्र चहल ने फॉर्म में वापसी करते हुए पिछले तीन मैचों में 7 विकेट झटके हैं। KKR के खिलाफ उनका पिछला प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लेकर मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी। अगर KKR को मैच में टिकना है, तो चहल को संभालना जरूरी होगा।

कैसा होगा पिच का मिजाज?
मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा, जहां पिछले मैच में स्पिनर्स को मदद मिली थी। वहीं ओस की भूमिका सीमित रही थी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का मन बना सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

KKR: 1 रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), 2 सुनील नरेन, 3 अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 4 वेंकटेश अय्यर, 5 अंगकृष रघुवंशी, 6 रिंकू सिंह, 7 आंद्रे रसेल, 8 रमनदीप सिंह, 9 हर्षित राणा, 10 एनरिक नॉर्खिया/स्पेंसर जॉनसन, 11 वरुण चक्रवर्ती।

Punjab Kings: 1 प्रियांश आर्य, 2 प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), 3 श्रेयस अय्यर, 4 जोश इंग्लिस, 5 नेहल वढेरा, 6 मार्कस स्टोइनिस/ग्लेन मैक्सवेल, 7 शशांक सिंह, 8 हरप्रीत बराड़, 9 मार्को जानसन, 10 अर्शदीप सिंह, 11 युजवेंद्र चहल।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story