angad bumrah: 'हमारा बेटा तुम्हारे मनोरंजन की चीज नहीं...' बेटे अंगद को लेकर क्यों आग-बबूला हुईं संजना गणेशन

Sanjana Ganesan on angad bumrah trolling: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया। इस खास मौके पर उनकी पत्नी संजना गणेशन और बेटे अंगद भी स्टेडियम में मौजूद थे। बुमराह की शानदार प्रदर्शन के दौरान कैमरों ने एक झलक अंगद की भी पकड़ ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
बेटे अंगद को लेकर सोशल मीडिया पर उठी बेवजह की चर्चाओं से नाराज होकर बुमराह की पत्नी संजना ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।
Angad bumrah reaction to Jasprit bumrah wicket😭😂#MIvsLSG
— 𝐙𝐨𝐫𝐚𝐰𝐚𝐫_𝐁𝐚𝐣𝐰𝐚 (@StoneCold0008) April 27, 2025
pic.twitter.com/GQHRP0HHcC
संजना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हमारा बेटा आपका मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं पूरी कोशिश करते हैं कि अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखें क्योंकि इंटरनेट एक बेहद जहरीली जगह बन चुका है। हम अंगद के साथ सिर्फ जसप्रीत का सपोर्ट करने आए थे, न कि वायरल कंटेंट बनने के लिए।'
संजना ने यह भी कहा कि 3 सेकंड के वीडियो से किसी बच्चे के स्वभाव, मानसिक स्थिति या भविष्य के बारे में राय बनाना बेहद गलत है। उन्होंने कहा, 'वह केवल डेढ़ साल का है। उसके बारे में ट्रॉमा और डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बताता है कि हम एक समाज के तौर पर किस दिशा में जा रहे हैं, और यह वाकई दुखद है।' अंत में संजना ने अपील की,थोड़ी ईमानदारी और थोड़ी संवेदनशीलता आज के समय में बहुत दूर तक जाती है।
Reply to the people who are judging angad Bumrah pic.twitter.com/C3iKaTIWLX
— Random Boy (@Random_Dpk) April 28, 2025
बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और मुंबई इंडियंस के लिए लगातार मैच जीताने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, संजना और अंगद का स्टेडियम में मौजूद होना बुमराह के लिए एक खास पल बन गया, लेकिन सोशल मीडिया का गैरजिम्मेदार रवैया एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है।