IND vs AUS: खुशखबरी! जसप्रीत बुमराह नेट्स पर लौटे; जमकर की प्रैक्टिस, देखें Video

Jasprit Bumrah nets practice Video
X
जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन में नेट्स पर गेंदबाजी शुरू की।
India vs Australia: जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले नेट्स में गेंदबाजी करते दिखाई दिए हैं। पहले कहा जा रहा था वह चोटिल हैं और आगामी मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए राहत भरी खबर आई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले नेट्स में पूरी रफ्तार से गेंदबाजी करते दिखाई दिए। इससे साफ होता है कि बुमराह बिलकुल फिट हैं और वह आगामी मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इससे पहले खबर आई थी बुमराह चोटिल हैं और संभवत: वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे। लेकिन प्रैक्टिस का वीडियो सामने आने बाद कंफर्म हो गया कि भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से फिट हैं।

पर्थ और एडिलेड में बुमराह का शानदार प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह
ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। पर्थ टेस्ट में उन्होंने भारतीय टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, एडिलेड टेस्ट में उन्होंने 4 विकेट झटके, हालांकि भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

चोट ने बढ़ा दी थी चिंता
एडिलेड टेस्ट के दौरान एक समय बुमराह मैदान पर गिर गए थे और फिजियोथेरेपिस्ट को आना पड़ा था। इसे पहले तो क्रैम्प्स माना गया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग समेत कई लोगों को लगा कि यह गंभीर चोट हो सकती है। इसके बाद अभ्यास सत्र के दौरान बुमराह ने गेंदबाजी नहीं की, जिससे प्रशंसकों की चिंता और बढ़ गई थी।

यह भी पढ़ें: गोविंदा के दामाद को मैदान पर आया गुस्सा, गंभीर के शागिर्द से भिड़ गया, वीडियो वायरल

नेट्स पर लौटे बुमराह
अब बुमराह ने नेट्स पर वापसी कर ली है और अपनी रफ्तार से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने पर लाने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भरत सुंदरसेन ने कहा कि, बुमराह ने शुरुआत में कुछ लेग-ब्रेक डिलीवरी डालने के बाद अपनी तेज गेंदबाजी पर वापस लौटते हुए यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों को चुनौती दी।

2024-25 BGT में बुमराह का जलवा
बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 11.25 का है। इसके साथ ही 2024 में वह टेस्ट क्रिकेट में 53 विकेट लेकर पहले ही शीर्ष पर हैं। अब 14 दिसंबर से शुरू होने वाले ब्रिस्बेन टेस्ट में बुमराह से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story