India vs Australia: इस भारतीय गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह से भी बेहतर मानते हैं एंडी रॉबर्ट्स, जानिए कौन है वो?

Jasprit Bumrah
X
Jasprit Bumrah: वेस्टइंडीज के पूर्व पेसर एंडी रॉबर्ट्स ने बुमराह को लेकर बड़ी बात कही।
India vs Australia: वेस्टइंडीज के पूर्व पेसर एंडी रॉर्बट्स ने जसप्रीत बुमराह को अच्छा गेंदबाज माना लेकिन बुमराह से भी बेहतर कौन सा भारतीय गेंदबाज है, उन्होंने बताया है।

India vs Australia: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए उन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कहा। 70-80 के दशक में दुनिया भर के बल्लेबाजों में खौफ का दूसरा नाम रही वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाजों की चौकड़ी-माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर और कॉलिन क्रॉफ्ट के सदस्य रहे रॉबर्ट्स ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को भले ही अधिक विकेट मिलें, लेकिन शमी संपूर्ण पैकेज हैं। उनके पास अधिक नियंत्रण है और वे गेंद को दोनों तरफ सीम और स्विंग कर सकते हैं।

एंडी रॉबर्ट्स ने एक इंटरव्यू में कहा, 'शमी पिछले कुछ समय से भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हैं। हो सकता है कि उन्हें जसप्रीत बुमराह जितने विकेट न मिले हों, लेकिन वे पूरे पैकेज हैं और बाकी गेंदबाज़ों की तुलना में ज़्यादा निरंतर हैं। शमी गेंद को स्विंग कराते हैं, शमी गेंद को सीम करते हैं और शमी का नियंत्रण बुमराह जितना ही अच्छा है।"

रॉबर्ट्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बुमराह के बाद भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, शमी की क्लास के आसपास भी नहीं। शमी को खेलना चाहिए। मोहम्मद सिराज शमी के आसपास भी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड विवाद पर आया ICC का फैसला, किसे मिली सजा? जानिए

रॉबर्ट्स की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों में शमी की उपलब्धता पर संदेह है। 64 टेस्ट खेलने वाले शमी ने पिछले साल नवंबर में वनडे विश्व कप के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला। उनका आखिरी टेस्ट मैच भी पिछले साल जून में WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।

लंबे समय तक चोट से उबरने के बाद शमी ने बंगाल के लिए इकलौता रणजी ट्रॉफी मैच और टी20 में शानदार फॉर्म में दिखे हैं। 7.67 की इकॉनमी से सात मैचों में 8 विकेट लेकर बंगाल को नॉकआउट में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने के बाद शमी ने चंडीगढ़ के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से मैच जिताने वाली भूमिका निभाई और टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया। शमी ने 17 गेंदों में 32 रनों की शानदार पारी खेली और अपने चार ओवर में 13 डॉट बॉल फेंकी।

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: 24 घंटे में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत गई, नई टीम बनी नंबर-1, भारत का खेल बिगड़ा

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन एनसीए ने अभी तक उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए हरी झंडी नहीं दी है। एडिलेड में भारत के दूसरे टेस्ट में हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि शमी के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं लेकिन उनके घुटने में नई सूजन आ गई है जिस पर मेडिकल टीम निगरानी रख रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story