pakistan cricket: जेसन गिलेस्पी ने खोली 'कंगाल' PCB की पोल, बोले- अब तक नहीं दी सैलरी, मेरे अंदर के कोच को मार डाला

jason gillespie on pcb salary controversy
X
jason gillespie on pcb salary controversy
PCB Jason gillespie salary controversy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने अपने बर्थडे पर ये दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अबतक बची सैलरी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो कुछ मेरे साथ हुआ, उसने मेरे अंदर के कोच को मार डाला।

PCB Jason gillespie salary controversy: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर विवादों में है। इस बार आरोप लगाए हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ और पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी ने। गिलेस्पी ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें अब तक पूरी सैलरी नहीं दी है, जबकि उन्होंने अक्टूबर 2024 में ही इस्तीफा दे दिया था।

गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर पाकिस्तान टीम का रेड-बॉल हेड कोच बनाया गया था। शुरुआत में इसे PCB की बड़ी पहल बताया गया था, लेकिन महज छह महीने में ही सब कुछ उल्टा हो गया। गिलेस्पी ने कहा, 'मैं अभी भी अपने उस काम की पेमेंट का इंतज़ार कर रहा हूं जो मैंने किया था। ये काफी निराशाजनक है।'

मेरे अंदर के कोच को मार डाला: गिलेस्पी
उन्होंने यह भी कहा, 'पाकिस्तान में जो कुछ मेरे साथ हुआ, उसने कोचिंग के प्रति मेरे लगाव को ठेस पहुंचाई है। मुझे लगा था कि मैं टीम के साथ बदलाव लाऊंगा, लेकिन वहां जो व्यवहार हुआ, उसने मेरे अंदर का कोच ही मार डाला।'

पूर्व कोच गिलेस्पी ने खोली PCB की पोल
गिलेस्पी ने बताया कि उन्हें ना तो टीम चयन में शामिल किया गया, ना ही सहायक स्टाफ की नियुक्तियों में। उनकी मंजूरी के बिना उनके भरोसेमंद कोच टिम नील्सन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया, और उनकी जगह शाहिद असलम को टीम में लाया गया — वो भी सिर्फ अंतरिम व्हाइट-बॉल कोच आकिब जावेद की सिफारिश पर।

इतना ही नहीं, PCB के अधिकारियों ने उनके कॉल और मैसेज तक का जवाब देना बंद कर दिया। गिलेस्पी ने यह भी कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की ऐतिहासिक वनडे सीरीज़ जीत के दौरान भी मदद की पेशकश की थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया।

PCB की साख फिर सवालों में
यह पहली बार नहीं है जब PCB पर विदेशी कोचों को सैलरी ना देने और पारदर्शिता की कमी के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी कई विदेशी स्टाफ ने ऐसे आरोप लगाए हैं। अब गिलेस्पी के बयान के बाद मोहसिन नकवी के नेतृत्व वाले PCB की अंतरराष्ट्रीय साख और गिर गई है।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story