vaibhav suryavanshi: टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे वैभव सूर्यवंशी! ICC के नियम से फंस गया पेच

vaibhav suryavanshi record century
X
vaibhav suryavanshi record century
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद फैंस और दिग्गजों को मानना है कि वो जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं। लेकिन आईसीसी के एक नियम के चलते पेच फंस सकता है।

Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सबको चौंका दिया है। बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले इस बल्लेबाज ने अपने तीसरे ही मैच में 35 गेंदों में शतक ठोककर न केवल आईपीएल रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया, बल्कि दिग्गजों की नजरों में भी अपनी जगह बना ली।

वैभव की इस धमाकेदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी टीम इंडिया में एंट्री की मांग ज़ोर पकड़ चुकी है। मगर एक नियम रास्ते की रुकावट बना हुआ है- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के 2020 में लागू किए गए नियम के अनुसार, किसी भी खिलाड़ी की उम्र अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के समय कम से कम 15 साल होनी चाहिए।

वैभव का जन्मदिन 27 मार्च 2011 है, यानी वह 15 साल के होंगे मार्च 2026 में। हालांकि, ICC नियम में एक स्पेशल क्लॉज है, जिसके तहत अगर कोई खिलाड़ी मानसिक रूप से परिपक्व, फिट और मैच अनुभव वाला हो, तो उसे अपवाद स्वरूप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की अनुमति दी जा सकती है।

अगर BCCI इस मुद्दे को ICC के सामने पेश करता है और खिलाड़ी की योग्यता साबित करता है, तो वैभव को अंडर-15 होने के बावजूद टीम इंडिया की इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जा सकता है, जिसकी शुरुआत 21 जून 2025 से हो रही।

अब तक का सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रज़ा के नाम है, जिन्होंने 14 साल और 227 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। भारत में यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी।

वैभव ने अपनी परिपक्वता, आत्मविश्वास और स्किल्स से साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर भर है। अगर सबकुछ सही रहा, तो वह भारत के सबसे युवा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story