IPL: बीसीसीआई का मेगा प्लान, 74 नहीं 94 मैच का होगा आईपीएल; जानें कब से लागू होगा ये बदलाव

arun dhumal ipl planning
X
arun dhumal ipl planning
BCCI IPL Planning: बीसीसीआई 2028 से आईपीएल को 94 मैचों तक बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। फिलहाल नई फ्रेंचाइज़ी जोड़ने का कोई इरादा नहीं है।

BCCI IPL Planning: इंडियन प्रीमियर लीग के फैंस के लिए बड़ी खबर है। बीसीसीआई 2028 से IPL के मैचों की संख्या बढ़ाकर 94 करने पर गंभीरता से विचार कर रहा। हालांकि, अभी नई टीमों को जोड़ने का कोई इरादा नहीं है। अभी आईपीएल में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाते हैं, जो 2022 में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के जुड़ने के बाद तय हुआ था।

पहले योजना थी कि 2025 तक इसे 84 मैचों तक बढ़ाया जाए, लेकिन व्यस्त अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल और ब्रॉडकास्टर्स के डबल हेडर (Double Header) को लेकर चिंता के चलते इसे टाल दिया गया।

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने ESPNcricinfo से बातचीत में कहा, 'हम इस पर विचार कर रहे हैं। 2028 से नए मीडिया राइट्स साइकिल के साथ हम 94 मैचों वाले फुल होम-एंड-अवे फॉर्मेट को लागू कर सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'हर टीम को हर टीम के खिलाफ घर और बाहर दोनों जगह खेलने का मौका मिलना चाहिए, इसके लिए 94 मैच जरूरी हैं। लेकिन फिलहाल अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय क्रिकेट के कारण शेड्यूल में जगह बनाना मुश्किल है। भविष्य में सही समय आने पर इस पर फैसला लेंगे।'

फिलहाल आईपीएल का विंडो मार्च के मध्य से मई के अंत तक फिक्स है। 2025 में भी आईपीएल 9 हफ्ते चलेगा, जिसमें 12 डबल हेडर होंगे। अगर मैच बढ़ते हैं तो इंटरनेशनल कैलेंडर में दो और हफ्ते की जरूरत होगी।

टीवी और स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप अक्सर सीजन के बीच में गिरती है, जिसे ब्रॉडकास्टर्स ‘व्यूअर थकान’ (Viewer Fatigue) का नतीजा मानते हैं। ऐसे में, बीसीसीआई ब्रॉडकास्टर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स से मिलकर ही कोई अंतिम निर्णय लेगा।

नई फ्रेंचाइज़ी जोड़ने पर धूमल ने साफ कहा, 'अभी 10 टीमें ही सही हैं। टूर्नामेंट की क्वालिटी बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। भविष्य में अगर जरूरत महसूस हुई तो विचार करेंगे।'

आईपीएल 2025 सीजन को धूमल ने बेहद सफल बताया। उन्होंने कहा, 'टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखी है। कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अगर इस साल कोई नई टीम खिताब जीते तो और भी अच्छा रहेगा।'

दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स जैसी टीमें अभी प्लेऑफ की दौड़ में हैं और इनमें से किसी के चैंपियन बनने की संभावना से टूर्नामेंट और भी रोमांचक हो सकता है। बीसीसीआई को भरोसा है कि आईपीएल का जलवा आने वाले सालों में और बढ़ेगा और फैंस का प्यार इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story