SRH IPL 2025: क्या सनराइजर्स हैदराबाद इस साल चैंपियन बनेगा? कौन साबित हो सकता ट्रंप कार्ड

srh ipl 2025
X
srh ipl 2025
SRH IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से IPL 2024 में धूम मचाई थी और टीम फाइनल में पहुंचीं थी। इस बार भी टीम की सबसे बड़ी ताकत पावर हिटर्स हैं। इस बार टीम क्या कर सकती है, जानें।

SRH IPL 2025: पिछले साल 6 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस बार और मजबूत नजर आ रही । 2024 सीजन में SRH ने शुरुआत धमाकेदार की थी, अपने पहले सात में से पांच मैच जीते और अंत में राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ 17 अंकों पर रही। बेहतर नेट रन रेट के कारण SRH ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर रही थी। क्वालिफायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हारने के बाद, SRH ने क्वालिफायर 2 में RR को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन फाइनल में फिर KKR से हार गई।

SRH ने पिछले सीजन में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से हर किसी को चौंका दिया था। टीम ने तीन बार 250 से ज्यादा रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 287/3 बनाकर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस बार भी टीम की बल्लेबाज़ी का वही तेवर बरकरार रहेगा, क्योंकि अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन और नीतीश कुमार रेड्डी अभी भी टीम का हिस्सा हैं। साथ ही नीलामी में ईशान किशन को जोड़कर टीम ने टॉप ऑर्डर को और मजबूत कर लिया है।

SRH की बल्लेबाजी में विदेश का दम
SRH की टॉप-5 बल्लेबाज़ी लाइनअप तो दमदार है, लेकिन स्थानीय बल्लेबाज़ों की गहराई थोड़ी कम है। अनिकेत वर्मा अपने डेब्यू सीजन में हैं, अभिनव मनोहर ने पिछले साल सिर्फ दो मैच खेले थे और सचिन बेबी 2021 के बाद आईपीएल में नहीं दिखे हैं। विदेशी खिलाड़ियों में कप्तान पैट कमिंस, हेड और क्लासेन के होने से चौथे विदेशी स्लॉट में टीम कमिंदु मेंडिस को मौका दे सकती है।

नई गेंदबाज़ी आक्रमण
SRH ने कमिंस को रिटेन किया और जयदेव उनादकट को फिर से साइन किया। इसके अलावा टीम ने मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और राहुल चाहर जैसे अनुभवी गेंदबाज़ जोड़े हैं। शमी नई गेंद से आक्रमण की शुरुआत करेंगे। भुवनेश्वर कुमार अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। विदेशी गेंदबाज़ों में SRH के पास एडम ज़म्पा और ऑलराउंडर वियान मुल्डर विकल्प के तौर पर हैं।

संभावित सर्वश्रेष्ठ XII: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर
पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, एडम ज़म्पा।

किन प्लेयर्स पर रहेगी नजर
अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पिछले सीजन में पावरप्ले में गदर मचाया था। हालांकि पिछले चार मैचों में वे फ्लॉप रहे थे। लेकिन अगर इस सीजन भी आधे मैचों में ये ओपनिंग जोड़ी चल गई तो विरोधी गेंदबाज़ों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। मोहम्मद शमी भी अहम होंगे। उन्होंने पिछले दो सीजन में पावरप्ले में 28 विकेट लिए हैं। हालांकि हाल ही में वह चोट से लौटे हैं। अगर वे फिट रहते हैं तो SRH को भुवनेश्वर कुमार की कमी महसूस नहीं होगी।

कौन बाहर रह सकता है?
कमिंस ने टखने की चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेली थी, लेकिन अब वे फिट हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह जरूरी है कि वे आईपीएल के दौरान फिट रहें। ब्रायडन कार्स भी चोट के कारण बाहर हैं और उनकी जगह मुल्डर को शामिल किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story