IPL 2025 Best Catch: अद्भुत, असंभव, असाधारण... कामिंडू मेंडिस ने पकड़ा डेवाल्ड ब्रेविस का ऐसा कैच, देखें वीडियो

IPL 2025 Best Catch: आईपीएल 2025 को अपने टूर्नामेंट के बेस्ट कैच का इंतजार था और सनराइजर्स हैदराबाद के कामिंडू मेंडिस ने चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में एक अदभुत, असंभव, असाधारण कैच लेकर सबको हैरान कर दिया। सीएसके के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को उन्होंने ऐसा शॉट रोका कि खुद टीम के कप्तान पैट कमिंस भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाए।
मेंडिस ने कब और कैसे पकड़ा कैच?
मैच का 14वां ओवर चल रहा था जब सीएसके के खतरनाक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने हर्षल पटेल की गेंद पर जोरदार शॉट मारा। गेंद तेजी से लॉन्ग ऑफ की ओर जा रही थी और लग रहा था कि यह छक्का ही होगा। लेकिन तभी मेंडिस ने हवा में ऐसी छलांग लगाई जैसे कोई सुपरमैन हो। उन्होंने अपने बाएं हाथ को आगे बढ़ाया और गेंद को मुट्ठी में कैद कर लिया।
Only a catch like that could’ve stopped that cameo from Brevis! 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
Kamindu Mendis, take a bow 🙇#CSK 119/6 after 14 overs.
Updates ▶ https://t.co/26D3UalRQi#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/NvthsQfpUj
कप्तान कमिंस भी रह गए भौचके
कामिंडू मेंडिस का यह कैच इतना शानदार था कि सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाए। उनका मुंह खुला का खुला रह गया और वह मेंडिस को देखते ही रह गए। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी इस अद्भुत कैच की सराहना की।
For me, this is the catch of the tournament so far. This ball was travelling, Kamindu Mendis plucked it out of thin air. Stunning catch. pic.twitter.com/Q989cQq3KW
— Vipul 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) April 25, 2025
इस कैच का मैच पर बड़ा प्रभाव पड़ा। ब्रेविस उस समय 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल रहे थे और अगर वह आउट नहीं होते तो सीएसके बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता था। लेकिन मेंडिस के इस शानदार कैच ने मैच का पूरा पासा ही पलट दिया। चेन्नई इस मैच में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट हो गई।
