वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: टीम इंडिया पुणे टेस्ट हारी तो WTC Final में जाना मुश्किल, बिगड़ सकता है समीकरण  

Indian cricket team WTC Final Less Chances
X
Indian cricket team
World Test Championship 2025: पुणे टेस्ट में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन से उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का सपना टूट सकता है। एक हार के बाद भारत की संभावनाओं पर बुरा असर पड़ना तय है।

World Test Championship 2025: पुणे टेस्ट में भारत की हालत पतली हो चुकी है और उसी पर हार का खतरा मंडराने लगा है। भारत को पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड से हार मिली थी। अगर पुणे टेस्ट में भारत हारता है तो यह उसके लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की टीम की राह मुश्किल हो सकती है। फिलहाल भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले पायदान पर है।

भारत को अब WTC Final से पहले 6 टेस्ट खेलने हैं। इनमें से कम से कम 5 टेस्ट जीतने ही होंगे, तभी भारत फाइनल खेलने का सपना देख सकता है। भारत को एक टेस्ट न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक खराब रहा है। ऐसे में तीसरे टेस्ट में जीत की उम्मीद लगाना बेईमानी है। हालांक टीम इंडिया वापसी का दमखम रखती है, लेकिन सवाल फिर खड़ा होता है कि अगर तीसरा टेस्ट भारत जीत भी लेता है तो उसे ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट की सीरीज में 4 टेस्ट किसी भी परिस्थिति में जीतने ही होंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होगी। भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया में होगी, जब तेज पिचों पर भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया होगी। वहां, कंगारूओं को सीरीज हराना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भारत का सपना खटाई में पड़ सकता है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

देश टेस्ट जीत हार ड्रॉ अंक परसेंट ऑफ पॉइंट
भारत 12 8 3 1 98 68.06
ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 90 62.50
श्रीलंका 9 5 4 0 60 55.56
साउथ अफ्रीका 7 3 3 1 40 47.62
न्यूजीलैंड 9 4 5 0 48 44.44
इंग्लैंड 18 9 8 1 93 43.06
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story