IND vs WI 1st ODI: स्मृति मंधाना शतक से चूकीं, रेणुका सिंह ने मारा विकेटों का पंजा; भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया

Smriti Mandhana and Renuka Singh
X
भारत की जीत की हीरो
India W vs West Indies W: भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया। स्मृति मंधाना ने 91 रन बनाए तो रेणुका सिंह ने 5 विकेट झटके।

India vs West indies: भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 211 रन के बड़े अंतर से हराया। वडोदरा में खेले गए मुकाबले में स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह ने भारत की जीत की इबारत लिखी। स्मृति ने अपने बल्ले से 91 रन की पारी खेली। इसके बाद रेणुका सिंह ने विकेटों का पंजा मारा। उन्होंने 5 विकेट झटके। रनों से जीत के मामले में भारत की वनडे में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत को आयरलैंड के खिलाफ 2017 में 249 रन की जीत मिली थी।

रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जीत के बाद रेणुका सिंह ने कहा- बहुत अच्छा लग रहा है। वनडे में पहली बार 5 विकेट लिए हैं। मुझे सभी का सहयोग मिला। मैंने फिटनेस पर काफी काम किया है। मैंने 8 ओवर गेंदबाजी की। मैंने डॉटिन का विकेट लिया, जो मेरा पसंदीदा विकेट है। इससे मेरी अच्छी फिटनेस साबित हुई। वो काफी अच्छी बॉल थी। यहां वेदर काफी ठंडा है मैं सही एरिया में गेंदबाजी करना चाह रही थी। मुझे पिच से मदद भी मिली।

इससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया। स्मृति मंधाना ने 91 रन की शानदार पारी खेली। हांलाकि वह दुर्भाग्य से वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाईं। स्मृति के साथ 2024 में दूसरी पारी ऐसा हुआ जब वह शतक के करीब पहुंचकर आउट हुईं। उनके अलावा प्रतीका रावल 40, हरलीन दिओल 44 और हरमनप्रीत कौर ने 34 रन बनाए। इन सबकी बदौलत भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी का सरेंडर
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी 103 रन पर धराशाई हो गई। 26 रन के स्कोर पर आधी कैरेबियाई टीम पवेलियन लौट गई। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 5 विकेट झटके। प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए। टिटास साधु और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला। कियान जोसफ रन आउट हुईं। वेस्टइंडीज की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुईं। मीडिल ऑर्डर का हाल भी ऐसा ही रहा। शेमिनेन कैंपबेल 21 रन और आलिया एलिसिया 13 रन बनाकर आउट हुईं। लोअर ऑर्डर में एफी फ्लेचर ने 24 रन बनाए। रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ने सरेंडर कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story