ind vs aus 1st test: पर्थ टेस्ट से पहले फिर बदला टीम इंडिया का प्लान, किसी की नहीं होगी खबर कानों-कान, BCCI ने लगाई पाबंदी

ind vs aus 1st test
X
ind vs aus 1st test
ind vs aus 1st test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया पर्थ के ही पुराने वाका मैदान पर इंट्रा स्क्वॉड वॉर्म अप मैच खेलेगी। पहले बीसीसीआई ने इस मैच को रद्द कर दिया था। इस मुकाबले में दर्शकों को आने की मनाही रहेगी।

ind vs aus 1st test: टीम इंडिया 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने पर्थ के पुराने वाका मैदान पर अभ्यास सत्र में हिस्सा भी लिया। इस बीच, भारतीय टीम को लेकर ये जानकारी सामने आ रही है कि अब 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया इंट्रा स्क्व़ॉड मैच खेलेगी। ये मुकाबला शुक्रवार से वाका मैदान पर ही खेला जाएगा।

पहले भी एक इंट्रा स्क्वॉड मैच भारतीय दौरे का हिस्सा था। लेकिन बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को चोट से बचाने के इरादे से इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया था। अब ये जानकारी आ रही है कि भारतीय टीम इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलेगी। बता दें कि पहले से ही ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली इंडिया-ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई है। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इस टीम ने दो अभ्यास मैच भी खेले हैं। अब इसी टीम के साथ इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के एंट्रा स्क्वॉड मैच को लेकर एक पाबंदी लगाई है। ये मैच बंद दरवाजे के पीछे होगा यानी दर्शक इस मुकाबले को देख नहीं सकेंगे। ये मुकाबला शुक्रवार से रविवार तक चलेगा।

भारत ने 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए अपना अभ्यास एक दिन पहले शुरू किया था। स्टेडियम के बाहर काले कवर्स लगाए गए हैं ताकि सड़क के पास से भी कोई टीम इंडिया की प्रैक्टिस को देख न सके। इतना ही नहीं, मैदान स्टाफ को अपने ऑफिस के बाहर फोन का इस्तेमाल करने की भी मनाही है और मैदान के भीतर भी वीडियो बनाने की मंजूरी नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story