India at U 19 W T20WC: भारत अंडर 19 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा, सुपर 6 स्टेज में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया  

India Beat Bangladesh in ICC U 19 Womens WC
X
India Beat Bangladesh in ICC U 19 Womens WC
India at U 19 W T20WC: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

India at U 19 W T20WC: भारतीय टीम ने अंडर 19 महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सुपर-6 स्टेज में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी। इसके अलावा ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया और ग्रुप 2 से साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए। बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा शबनम शकील, वीजे जोषिथा और गोंगाड़ी त्रिशा ने 1-1 विकेट चटकाए। वैष्णवी शर्मा की शानदार गेंदबाजी से भारत ने बांग्लादेश को 64 रन पर रोक दिया। इस लक्ष्य को भारत ने 7.1 ओवर में हासिल कर लिया।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 65 रन के लक्ष्य को 7.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गोंगाड़ी त्रिशा ने 40 रन की पारी खेली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story