Ind vs sa T20: बैक टू बैक जीरो के बाद संजू सैमसन ने ठोका तूफानी शतक; चौके-छक्कों की कर दी बारिश

India vs South Africa 4th T20I
X
India vs South Africa 4th T20I
Sanju Samson: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद संजू सैमसन ने दमदार वापसी की। संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में सिर्फ 51 गेंद में अपना तूफ़ानी शतक पूरी किया।

Sanju Samson: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद संजू सैमसन ने दमदार वापसी की। संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में सिर्फ 51 गेंद में अपना तूफ़ानी शतक पूरी किया।

अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे संजू सैमसन को पहले ही ओवर में जीवनदान मिला था, लेकिन इसके बाद उन्होंने जिस अंदाज में अपनी बल्लेबाजी शुरू की उससे गेंदबाजों की हालत खराब हो गई। संजू ने इसके बाद रुकने का नाम नहीं लिया और चौके-छक्के की बारिश कर दी।

यह भी पढ़ें:- Sanju Samson Six: संजू सैमसन के पॉवर हिट से घायल हुई महिला फैन, निकल गई चीख; देखें Video

दो मैच में 0 पर हुए आउट
इससे पहले संजू सैमसन सीरीज के लगातार दो मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। हालांकि, सीरीज के पहले मैच में संजू जरूर धमाकेदार शतक के साथ अपनी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वे अपने लय से भटकते हुए दिखे। हालांकि, चौथे टी20 मैच में संजू ने जिस अंदाज में बैटिंग की उससे एक बार फिर पटरी पर लौट आए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story