IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के बीच दिग्गज गेंदबाज हुआ चोटिल, मुश्किल में टीम इंडिया

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच के पांचवें ओवर के बाद टखने में दर्द की शिकायत की और मैदान से बाहर चले गए। शमी को तीसरे ओवर के दौरान दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद फिजियो ने उनका इलाज किया। उन्होंने अपना ओवर तो पूरा किया, लेकिन फिर तुरंत मैदान छोड़ दिया।
अगर शमी इस मैच में फिर से गेंदबाजी नहीं कर पाए, तो यह भारत के लिए चिंता का विषय होगा। वह शानदार लय में दिख रहे थे और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे। उनके बाहर जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी आक्रमण में शामिल किया।
शमी नहीं लौटे तो हार्दिक को डालने होंगे 10 ओवर
अगर शमी चोट के कारण दोबारा गेंदबाजी नहीं कर सके, तो भारत को हार्दिक पंड्या के रूप में दूसरे तेज गेंदबाज पर भरोसा करना होगा। ऐसे में पंड्या को 10 ओवर डालने पड़ सकते हैं, जो कि भारत की रणनीति के लिए एक चुनौती हो सकती है।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में इमाम-उल-हक़ को शामिल किया, जो फखर ज़मान की जगह खेल रहे हैं, क्योंकि ज़मान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। दूसरी ओर, भारतीय टीम ने पिछले मैच की वही प्लेइंग इलेवन बरकरार रखी।
IND vs PAK: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक़, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।