IND vs ENG: टीम इंडिया की चिंता खत्म! फिट हुआ धाकड़ बल्लेबाज; पुणे में होगी चौकों-छक्कों की बारिश  

Rinku Singh fit for 4th t20 against England
X
Rinku Singh fit for 4th t20 against England
IND vs ENG: स्लॉग ओवर के स्पेशलिस्ट रिंकू सिंह फिट हो गए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में चौथे टी20 में वापसी करेंगे।

IND vs ENG: स्लॉग ओवर्स में चौके-छक्के लगाने में माहिर बल्लेबाज रिंकू सिंह अब फिट हो गए हैं। शुक्रवार को पुणे में चौथे टी20 में रिंकू सिंह की वापसी होने जा रही है। भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशचेट ने गुरुवार को कहा- रिंकू सिंह पूरी तरह से फिट हैं और शुक्रवार को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टी20I मैच के लिए उपलब्ध होंगे।

बता दें कि रिंकू सिंह को पीठ में (मांसपेशियों में ऐंठन) के चलते दूसरे और तीसरे मैच में आराम दिया गया था। दूसरी तरफ नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर चुके। इसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने शिवम दुबे और रामनदीप सिंह को टीम में शामिल किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रयान टेन डोएशचेट ने कहा- रिंकू फिट हैं। उन्होंने पहले मैच में खेला था, फिर चोटिल हो गए थे और अगले दो मैचों में नहीं खेल पाए। उन्होंने हाल ही में बैटिंग की थी और मुझे लगता है कि वह कल के मैच के लिए तैयार होंगे।

टेन डोएशचेट ने यह भी बताया कि मुख्य कोच गौतम गंभीर की टी20 क्रिकेट में कम से कम 8 रेग्यूलर बल्लेबाज रखने की रणनीति महत्वपूर्ण है और इसे भविष्य में बदलने की संभावना कम है।

टीम इंडिया को राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय बल्लेबाजी 171 रनों के लक्ष्य के सामने 145 रन ही बना पाई थी। ऑलराउंडर अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर ने धीमी बल्लेबाजी की, जिससे सेट हो चुके हार्दिक पांड्या पर दबाव आया और वह आउट हो गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story