Cricket News: 10 गेंद और खत्म हो गया मैच, 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए 

ICC U19 WC Samoa vs SA
X
ICC U19 WC Samoa vs SA
ICC Women's U19 World Cup: आईसीसी विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्डकप में समाओ और साउथ अफ्रीका के बीच अनोखा मुकाबला खेला गया, जिसे अफ्रीका ने सिर्फ 10 गेंद खेलकर ही जीत लिया। 

ICC Women's U19 World Cup: आईसीसी विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्डकप में सोमवार को अनोखा मैच खेला गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ समाओ की पूरी टीम 16 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीकी टीम ने 10 गेंद खेलकर लक्ष्य को हासिल किया और 10 विकेट से मैच मुठ्ठी में कर लिया। समाओ के 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। समाओ ने 8 रन पर 5 विकेट गंवा दिए।

दरअसल, मलेशिया में ICC महिलाओं का अंडर 19 T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जहां साउथ अफ्रीका के सामने समोआ की बल्लेबाजी ने सरेंडर कर दिया। 16 रन का स्कोर ICC अंडर 19 महिला T20 विश्वकप इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बन गया। इससे पहले रविवार 19 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ मलेशिया 23 रन पर ऑलआउट हुई थी और अब 24 घंटे के बाद समाओ 16 रन पर ढेर हो गई।

आधी टीम 0 पर आउट
समोआ ने पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शुरुआत से ही उसकी बल्लेबाजी ऐसी लड़खड़ाई कि पटरी पर नहीं लौट सकी। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने समोआ के 5 बल्लेबाजों को खाता भी नहीं खोलने दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story