ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह की बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले बड़ी छलांग, नंबर-1 के साथ हासिल किया बड़ा मुकाम

jasprit bumrah record
X
jasprit bumrah record
ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले बड़ी छलांग लगाई है। वो टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज तो हैं ही, साथ ही उन्होंने किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा टेस्ट में संयुक्त रूप से सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल किए हैं।

ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से पहले बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बुमराह आईसीसी की बुधवार को ताजा जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं। इतना ही नहीं, वो किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा टेस्ट में संयुक्त रूप से सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल किए हैं।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में 94 रन देकर 9 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के दम पर उनके खाते में 14 रेटिंग पॉइंट्स जुड़े थे और अब उनके 904 रेटिंग अंक हो गए हैं। इसके साथ ही बुमराह ने हाल ही में संन्यास लेने वाले वाले भारतीय ऑफ स्पिनर आऱ अश्विन की बराबरी कर ली। अश्विन ने भी अपने करियर में 904 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए थे। उन्होंने 2016 दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के दौरान ये उपलब्धि अपने नाम की थी।

बुमराह ने अब तक BGT 2024-25 में 21 विकेट लिए हैं, जिससे उन्हें गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त को 48 रेटिंग अंकों तक बढ़ाने में मदद मिली है। पूर्व में शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज कैगिसो रबाडा (856) और जोश हेजलवुड (852) सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और पांचवें पायदान पर आर अश्विन हैं।

यह भी पढ़ें: भारत BGT ट्रॉफी से एक कदम दूर, ऑस्ट्रेलिया की 10 साल का इतिहास बदलने पर नजर, कौन मारेगा बाजी?

हेड की रैंकिंग भी सुधरी
एडिलेड में शतक के बाद गाबा में 152 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड 825 अंकों के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि तीसरे टेस्ट में उनके हमवतन स्टीव स्मिथ के शतक ने उन्हें एक बार फिर शीर्ष 10 में पहुंचा दिया है। दूसरी ओर, भारत की पहली पारी में केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें दस पायदान ऊपर 40वें स्थान पर पहुंचा दिया है। यशस्वी जायसवाल एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। अब वो 5वें स्थान पर हैं। टेस्ट के टॉप-10 बल्लेबाजों में यशस्वी इकलौते भारतीय हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए 1 दिन पहले घोषित की प्लेइंग-11, टीम इंडिया का 'हेडेक' बढ़ेगा

बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में जो रूट पहले स्थान पर हैं। स्टीव स्मिथ पहली पारी में 101 रन बनाने के बाद शीर्ष 10 में वापस आ गए हैं, जबकि एलेक्स कैरी के 70 और नाबाद 20 रन के स्कोर ने उन्हें 11 पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंचा दिया है। भारत के केएल राहुल 10 पायदान ऊपर चढ़कर 40वें और रवींद्र जडेजा नौ पायदान ऊपर चढ़कर 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story