ind vs aus 4th test: ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए 1 दिन पहले घोषित की प्लेइंग-11, टीम इंडिया का 'हेडेक' बढ़ेगा

Australia Playing XI vs India 4th test, travis head fit to play
X
ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 घोषित की।
India vs Australia 4th test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 26 दिसंबर (गुरुवार) से मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया। भारत का हेडेक बढ़ना तय है।

India vs Australia 4th test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी। टीम इंडिया का हेडेक बढ़ना तय है क्योंकि चोटिल बैटर ट्रैविस हेड इस टेस्ट में खेलेंगे। हेड फिटनेस टेस्ट में पास हो गए हैं। इसके अलावा चोटिल पेसर जोश हेजलवुड के स्थान पर स्कॉट बोलैंड भी बॉक्सिंग-डे टेस्ट में खेलेंगे।

कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की कि उनकी टीम मेलबर्न में चौथे टेस्ट के लिए 2 बदलाव करेगी, सैम कोनस्टास डेब्यू करेंगे (नाथन मैकस्वीनी की जगह) और बोलैंड चोटिल जोश हेजलवुड की जगह लेंगे।

Australia Playing XI vs India:उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड।

रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में चलेंगे बड़ी चाल, ऑस्ट्रेलिया का होगा हाल बेहाल, प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव तय!

मेजबान टीम के मुख्य बल्लेबाज हेड की फिटनेस को लेकर चिंताएं थीं, जिन्हें ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान क्वाड स्ट्रेन (जांघ की मांसपेशियों) का सामना करना पड़ा था। क्रिसमस के दिन वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन के दौरान हेड ने कड़ा फिटनेस टेस्ट दिया, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के परिवारों के साथ एमसीजी आउटफील्ड पर घूमने के दौरान दौड़ने का अभ्यास शामिल था। कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हेड सभी मापदंडों पर खरा उतरते हुए गुरुवार से भारत का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'ट्रैव (ट्रैविस हेड) खेलने के लिए तैयार है, वह खेलेंगे। उन्होंने आज और कल कुछ अंतिम चीजें पूरी कीं। वह पूरी तरह से फिट होकर खेलेंगे। वह बस वैसे ही खेलते हैं, जैसे वो हैं। शायद फील्डिंग के मामले में, अगर वह थोड़ा असहज है, तो हम उन्हें (मैनेज) करेंगे, लेकिन वह पूरी तरह से फिट है।' हेड का न होना घरेलू टीम के लिए बहुत बड़ी क्षति होती- उसने इस सीरीज में अगले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के दोगुने से अधिक रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत BGT ट्रॉफी से एक कदम दूर, ऑस्ट्रेलिया की 10 साल का इतिहास बदलने पर नजर, कौन मारेगा बाजी?

19 साल के कोंस्टास का डेब्यू होगा
19 साल के सैम कोंस्टास मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करेंगे। 2011 में 18 साल की उम्र में पैट कमिंस के डेब्यू के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने 19 साल के युवा खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है। कोंस्टास अपने देश के सबसे युवा सलामी बल्लेबाज होंगे और ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट इतिहास में सलामी जोड़ीदारों के बीच उनकी उम्र का अंतर उस्मान ख्वाजा से सबसे ज्यादा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story