Champions Trophy tour: पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद ICC का बड़ा एक्शन, चैंपियंस ट्रॉफी भारत आएगी, POK में नो एंट्री

Champions Trophy Tour
X
Champions Trophy Tour
Champions Trophy tour Schedule: बीसीसीआई की कड़ी आपत्ति के बाद आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल जारी किया है। इसमें अब ट्रॉफी POK नहीं जाएगी। शनिवार से ट्रॉफी के टूर का आगाज हो गया है।

Champions Trophy tour Schedule: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी टूर को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया था। पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी को POK ले जाने का फैसला लिया था। बीसीसीआई ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी का नया शेड्यूल जारी कर दिया और इसकी शुरुआत शनिवार से हो गई। नए शेड्यूल के पहले लेग में ट्रॉफी POK नहीं जाएगी।

बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के ओरिजनल रूट पर आपत्ति जताई थी। इसमें POK की राजधानी मुजफ्फराबाद शामिल था, जो दोनों देशों के बीच विवादित क्षेत्र है। आपत्ति के कारण नए रूट को फाइनल रूप देने में देरी हुई। पीसीबी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्रॉफी टूर की शुरुआत और रूट का ऐलान कर दिया था, जिससे आईसीसी भी हैरान था क्योंकि यह आईसीसी का आयोजन है और आमतौर पर प्रोटोकॉल के मुताबिक, वैश्विक संस्था ही आईसीसी इवेंट से जुड़ी कोई भी घोषणा करती है।

POK में नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
शुक्रवार देर रात वैकल्पिक मार्ग को अंतिम रूप दिया गया, जिससे दौरे की शुरुआत शनिवार से हुई। जैसा कि पीसीबी ने पहले से योजना बनाई थी और इसकी घोषणा की थी। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पहले दिन ट्रॉफी के साथ होंगे। पहले दिन चैंपियंस ट्रॉफी शोएब अख्तर की अगुआई में इस्लामाबाद के मशहूर स्थानों दमन-ए-कोह, फैसल मस्जिद और फिर पाकिस्तान मॉन्यूमेंट जाएगी।

इस्लामाबाद के बाद ट्रॉफी टूर पाकिस्तान के कराची, एबटाबाद और तक्षशिला जैसे प्रतिष्ठित शहरों में जाएगी। आईसीसी ने जिन नए शहरों को चुना है, उसमें PoK का कोई भी शहर इस बार शामिल नहीं। चैंपियंस ट्रॉफी 16 नवंबर को इस्लामाबाद, 17 नवंबर को तक्षशिला और खानपुर, 18 नवंबर को एबटाबाद, 19 नवंबर को मुर्री, 20 नवंबर को नथिया गली के बाद 22 से 25 नवंबर तक कराची जाएगी। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी को बाकी सात देशों में भेजा जाएगा, जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। इसमें भारत भी शामिल है। चैंपियंस ट्रॉफी का टूर भारत में 15 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2025 तक चलेगा।

ICC Champions Trophy Tour schedule

16 नवंबर –इस्लामाबाद, पाकिस्तान

17 नवंबर –तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान

18 नवंबर –एबटाबाद, पाकिस्तान

19 नवंबर- मुरी, पाकिस्तान

20 नवंबर- नथिया गली, पाकिस्तान

22 - 25 नवंबर –कराची, पाकिस्तान

26–28 नवंबर –अफगानिस्तान

10–13 दिसंबर – बांग्लादेश

15–22 दिसंबर – दक्षिण अफ्रीका

25 दिसंबर –5जनवरी – ऑस्ट्रेलिया

6–11 जनवरी – न्यूजीलैंड

12–14 जनवरी – इंग्लैंड

15–26 जनवरी – भारत

27 जनवरी –इवेंट की शुरुआत –पाकिस्तान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story