GT Vs SRH: गुजरात ने हैदराबाद को 38 रन से हराया, गिल-बटलर की तूफानी पारी

GT Vs SRH: गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रन से हरा दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 224/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसे हैदराबाद के बल्लेबाज चेज नहीं कर सके।
गिल-बटलर ने मचाई धूम
कप्तान शुबमन गिल ने 38 गेंदों में 76 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि जोस बटलर ने 37 गेंदों में 64 रन बनाए। जयदेव उनादकट ने आखिरी ओवर में तीन विकेट झटके।
SRH की पारी
SRH की ओर से ट्रैविस हेड (20) जल्दी आउट हो गए, लेकिन अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने पारी को संभाला। लेकिन कुछ देर बाद ही ईशान किशन (13) भी पवेलियन लौट गए। GT अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 8 विकेट से हार का सामना कर चुका है, जबकि SRH ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया था।
पॉइंट्स टेबल पर क्या होगा असर?
अगर GT आज मैच जीतता है, तो वह चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। वहीं, SRH की जीत उन्हें 8वें स्थान पर ले जाएगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गुजरात टाइटन्स: शुबमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवाटिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कोएत्ज़ी, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर: ईशांत शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शामी।
इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड
