gt vs srh: गुजरात टाइटंस का घर में हैदराबाद से मुकाबला, जीते तो बनेंगे टेबल टॉपर; प्लेऑफ का बर्थ भी होगा पक्का!

gt vs srh 2025 preview
X
gt vs srh 2025 preview
gt vs srh: आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होम टीम गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 2 मई को खेला जाएगा। गुजरात जीता तो टेबल टॉपर बनेगा जबकि हार से हैदराबाद के भी प्लेऑफ के दरवाजे करीब-करीब बंद हो जाएंगे।

gt vs srh: आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस अगर ये मुकाबला जीती तो फिर टेबल टॉपर बन जाएगी। उसके 10 मैच से 14 अंक हो जाएंगे। पहले स्थान पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी इतने ही अंक हैं। लेकिन गुजरात का नेट रनरेट (0.748) आरसीबी (0.521) से बेहतर है।

पिछले चार में से दो हार ने गुजरात टाइटंस की लय थोड़ी बिगाड़ दी है। ऐसे में शुक्रवार को अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाला मुकाबला बेहद अहम हो गया है। यह मुकाबला जीतते ही GT 14 अंकों के साथ प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा सकती है।

SRH की मुश्किल राह
दूसरी ओर, SRH के लिए राह कठिन है। अगर हैदराबाद टीम को 16 अंकों तक पहुंचना है तो उन्हें अपने बाकी सभी पांच मैच जीतने होंगे। उनके टॉप ऑर्डर, खासकर ओपनिंग जोड़ी ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा, IPL 2024 की तुलना में इस सीजन में उतने प्रभावशाली नहीं रहे हैं। इस बार इस जोड़ी ने केवल 316 रन जोड़े हैं, जिसमें से 171 रन एक ही मैच में आए थे। ऐसे में GT के मजबूत गेंदबाजों के खिलाफ SRH की राह आसान नहीं होगी।

GT की ताकत मजबूत ओपनिंग जोड़ी
गुजरात की ओपनिंग जोड़ी शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन ने इस सीजन अब तक 541 रन जोड़े हैं, औसतन 60 से ज्यादा की साझेदारी के साथ। हालांकि उनका रन रेट थोड़ा कम (8.94) है, लेकिन उनका संयमित अंदाज टीम के लिए लगातार मैच जीतने में कारगर रहा है।

टीम अपडेट और संभावित प्लेइंग XI
गिल की पीठ में ऐंठन की समस्या अब ठीक हो चुकी है और वे खेलने के लिए फिट हैं। अगर शेरफेन रदरफोर्ड फिट होते हैं तो वे करिम जनत की जगह ले सकते हैं। कगिसो रबाडा की वापसी को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

गुजरात टाइटंस संभावित XI: शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, एम शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करिम जनत/शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंदु मेंडिस/वियान मुल्डर, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए पांच मुक़ाबलों में GT का पलड़ा भारी है। गुजरात ने 4 जबकि हैदराबाद ने एक मैच जीता है। अहमदाबाद में हुए दोनों टीमों के बीच 2 मुक़ाबलों में GT की टीम ने ही बाज़ी मारी है।

कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज?
अहमदाबाद की पिच हाई-स्कोरिंग रही है। यहां आठ में से पांच पारियों में स्कोर 200 के पार गया है। GT ने यहां पिछले मैच में 204 रन का पीछा कर जीत दर्ज की थी, जो इस ग्राउंड पर अब तक का सबसे बड़ा सफल चेस है। शुक्रवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story