GT vs KKR: गुजरात ने कोलकाता को 39 रनों से हराया, गिल ने 55 गेंदों पर जड़े 90 रन; अंक तालिका में बढ़त बरकरार

GT vs KKR, IPL 2025
X
GT vs KKR, IPL 2025
gt vs kkr 2025: आईपीएल 2025 में सोमवार को 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता ईडन गार्डेंस में खेला गया। गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को 39 रनों से हरा दिया।

gt vs kkr 2025: गुजरात टाइटन्स (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रनों से हरा दिया। GT के कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 90 रनों की धुंआधार पारी खेली। उनकी बेहतरीन परफार्मेंस के चलते GT ने 20 ओवर में 198/3 का शानदार स्कोर बनाने में कामयाब हुई। KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे के अलावा अन्य वैट्समैन बेहतर प्रदर्शन करने में विफल रहे। गुजराज के प्रत्येक गेंदबाज़ ने केकेआर के विकेट झटके। इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। जबकि, KKR सातवें नंबर पर है। प्लेऑफ़ स्पॉट से वह चार अंक पीछे है।

आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला सोमवार को कोलकाता ईडन गार्डेंस में खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कहा, पिच सूखी है, इसलिए पहले फील्डिंग करना अच्छा होगा। गुजरात टाइटन्स ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। रहाणे ने रहमानुल्लाह गुरबाज और मोईन अली को शामिल किया था। गुजरात पॉइंट्स टेबल टॉपर है। टीम ने पिछला मुकाबला जीती थी। वहीं, केकेआर को पिछले मैच में हार मिली थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अब तक सिर्फ 3 मुकाबले हुए हैं। इससे कम मैच KKR ने सिर्फ कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ खेले थे, जो अब लीग का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में ये मुकाबला न सिर्फ अंक तालिका के लिहाज़ से अहम है, बल्कि दोनों टीमों की खेल शैली का भी दिलचस्प टकराव देखने को मिलेगा।

IPL 2025 में KKR के स्पिन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा असर डाला है। कोलकाता के स्पिन गेंदबाजों ने अब तक 20 विकेट हासिल किए हैं और उनका इकॉनमी रेट 6.5 और स्ट्राइक रेट भी 16.8 है। इकॉनमी और स्ट्राइक रेट में केकेआर का स्पिन अटैक सबसे असरदार है। दूसरी ओर, इस सीज़न में गिल-सुदर्शन की जोड़ी अपने प्रतिद्वंदी सलामी बल्लेबाजों की तुलना में कहीं अच्छा प्रदर्शन कर रहे। गिल और सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने 7 पारी में 47 की औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से 330 से अधिक रन जोड़े हैं। दोनों के बीच दो अर्धशतकीय और एक शतकीय पार्टनरशिप हो चुकी है।

KKR के लिए सुनील नरेन ट्रंप कार्ड
KKR की पहचान उनकी हटकर रणनीतियों से होती है। सुनील नरेन से ओपनिंग कराना हो या डेथ ओवर्स में स्पिन से दबाव बनाना—वो हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। वहीं GT की सोच बिल्कुल उलटी है। उनका खेल एंकर बैट्समैन और सटीक गेंदबाज़ी पर टिका है।

केकेआर की बल्लेबाजी कमजोर
IPL 2025 में KKR की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। श्रेस अय्यर और फिल सॉल्ट जैसे खिलाड़ी न मिलने से बल्लेबाज़ी कमजोर हो गई है। टीम सिर्फ 9.05 की रनरेट से रन बना रही है, जो लीग की दूसरी सबसे कम है। हालांकि, गेंदबाज़ी में वे सबसे किफायती रहे हैं—8.30 की इकॉनमी से। GT का हाल इसके ठीक उल्टा है। वे सबसे तेज़ रन बनाने वाली टीम हैं (10.10 की रनरेट), और गेंदबाज़ी में भी तीसरे नंबर पर सबसे कम रन लुटा रहे हैं (9.01)।

रसेल बनाम गिल
आंद्रे रसेल को अभी तक इस सीज़न में ज्यादा बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला, लेकिन जब भी मिला, वो कमाल कर सकते हैं। उनका स्ट्राइक रेट 149 और औसत 36 है, जो किसी भी टीम के लिए गेम-चेंजर बन सकता है। दूसरी ओर, शुभमन गिल का बल्ला कुछ खामोश रहा है। GT की "टॉप-3" में उनके मुकाबले साईं सुदर्शन और जॉस बटलर का प्रदर्शन ज्यादा चमका है। अब जब गिल अपनी पुरानी टीम के सामने होंगे, तो वो ज़रूर कुछ खास करना चाहेंगे।

कैसा होगा पिच का मिजाज?
KKR शायद एनरिक नॉर्खिया को फिर मौका दे या फिर मोईन अली की ऑलराउंड स्किल्स पर भरोसा करे। GT की टीम लगभग तय है, सिर्फ एक खिलाड़ी पिच के मुताबिक बदला जा सकता है- वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा या कुलवंत खजरोलिया में से कोई। ईडन गार्डन्स की पिच पर गर्मी और नमी रहेगी। तीनों मैचों में कप्तानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है, लेकिन जीत का कोई पक्का फॉर्मूला नहीं रहा।

gt vs kkr 2025: प्लेइंग-11

  • Kolkata Knight Riders: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
  • Gujarat Titans: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story