champions trophy 2025: फिलिप्स ने हवा में उड़कर बाएं हाथ से लपका अदभुत कैच, पाक कप्तान ‘भौचक्का’; देखें वीडियो

Glenn Phillips Catch Video of Mohammad Rizwan
X
ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा शानदार कैच।
Glenn Phillips Catch Video: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एक हैरतअंगेज कैच लपका। उनके इस शानदार फिल्डिंग ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को महज 3 रन पर पवेलियन भेज दिया।

Glenn Phillips Catch Video: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का एक अविश्वसनीय कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया।उनके इस शानदार फिल्डिंग ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेज दिया। रिजवान के महज 3 रन पर आउट हुए।

फिलिप्स के सुपर कैच से ‘भौचक्का’ रह गए रिजवान
ग्लेन फिलिप्स ने यह कैच पाकिस्तान की पारी के 10वें ओवर में पकड़ा, जब मोहम्मद रिजवान बाबर आजम के साथ साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने तेज गेंदबाज विलियम ओ'रुरके को गेंद थमाई, और उनके ओवर में फिलिप्स का जबरदस्त कैच देखने को मिला।

ओ'रूर्के ने ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ द लेंथ गेंद फेंकी, जिसे देखकर रिजवान ने जोरदार कट शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद जैसे ही बल्ले से टकराई, फिलिप्स ने बाईं ओर छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। इस असाधारण प्रयास ने पूरी पाकिस्तानी टीम को झकझोर कर रख दिया। खुद रिजवान भी फिलिप्स के इस अविश्वसनीय प्रयास को देखकर हक्का-बक्का रह गए।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजाों को किया परेशान
321 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। पहले सऊद शकील (6 रन) और फिर मोहम्मद रिजवान (3 रन) जल्दी आउट हो गए। इसके तुरंत बाद ही फखर जमां भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने महज 24 रन बनाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story