pbks ipl 2025: प्लेऑफ की रेस के बीच पंजाब किंग्स को झटका, 4.2 करोड़ी प्लेयर आईपीएल से बाहर

glenn maxwell ruled out of ipl 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) को एक और बड़ा झटका लगा। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टूर्नामेंट से बाहर हो गए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस के दौरान पुष्टि की थी कि मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर है, जिसकी वजह से अब वो शायद ही आगे खेल पाएं।
श्रेयस अय्यर ने कहा था, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैक्सवेल की उंगली टूट गई है। हालांकि हम अभी तक उनके रिप्लेसमेंट पर फैसला नहीं कर पाए हैं, लेकिन हमारे पास टीम में मैच विनर खिलाड़ियों की अच्छी विविधता है। हम अपनी रणनीति से नहीं भटकेंगे।'
मैक्सवेल के ऑस्ट्रेलियाई साथी मार्कस स्टॉइनिस ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि मैक्सवेल की स्कैन रिपोर्ट खराब आई है। उन्होंने कहा था कि मैक्सवेल को शुरुआत में लगा था कि चोट गंभीर नहीं है, लेकिन स्कैन के बाद पता चला कि यह काफी खराब है।
मैक्सवेल का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 6 पारियों में केवल 48 रन बनाए और चार विकेट हासिल किए। पिछले चार मैचों में वे लगातार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। उन्हें पिछले मेगा ऑक्शन में INR 4.2 करोड़ में खरीदा गया था।
यह दूसरा बड़ा झटका है जो पंजाब किंग्स को लगा है। इससे पहले, तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी गंभीर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि अब तक टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान नहीं किया है। कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि इस विषय पर जल्द फैसला लिया जाएगा।
PBKS फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर मजबूती से बना हुआ है, लेकिन दो बड़े विदेशी खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम की बैलेंस पर असर पड़ना तय है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फ्रेंचाइज़ी इन झटकों से कैसे उबरती है।
