रुकावट के लिए खेद है: कभी कीड़े...कभी पिच पर पहुंची कार; जब 5 अजब-गजब वजहों से क्रिकेट मैच पर अचानक लगा ब्रेक

bizarre reasons that stopped cricket match
X
bizarre reasons that stopped cricket match
Bizarre reason stopped cricket match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीसरे टी20 को कीड़ों की वजह से कुछ वक्त के लिए रोकना पड़ा था। इससे पहले भी कई अजीब वजहों से क्रिकेट मैच पर ब्रेक लगे हैं। आइए जानते हैं कि कब-कब ऐसा हुआ।

Bizarre reason stopped cricket match: आमतौर पर बारिश या खराब मौसम की वजह से ही क्रिकेट मैच रोकना पड़ता है। लेकिन कई मर्तबा अजीब वजहों के कारण भी मैच में खलल पैदा हो जाता है। ऐसा ही कुछ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में हुए तीसरे टी20 के दौरान हुआ। न बारिश आई, न आंधी तूफान...बस कीड़ों के अटैक के कारण मुकाबले पर आधे घंटे के लिए ब्रेक लग गया।

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की अजीब वजह से लाइव मैच को बीच में रोकना पड़ा। इससे पहले, मधुमक्खी...सूरज की रोशनी...पिच पर कार पहुंचने के कारण भी मैच रोकने पड़े हैं। आइए एक-एक कर आपको तफ्सील से इन वाकयों के बारे में बताते हैं।

कीड़ों के अटैक के कारण रुका मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार रात सेंचुरियन में खेला गया मुकाबला करीब 30 मिनट के लिए रोकना पड़ा था। इसका कारण बारिश या खराब मौसम नहीं, बल्कि फ्लाइंग एंट( पतंगों) के कारण ऐसा करना पड़ा। भारतीय पारी के खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी शुरू ही की थी और फ्लडलाइट्स चालू हुईं। इसी दौरान धीरे-धीरे पूरे मैदान में फ्लडलाइट्स के आसपास कीड़े आने लगे हैं। मैदान में हर ओर लाइट के कारण कीड़े दिखाई दे रहे थे, जिसके चलते खिलाड़ियों को परेशानी होने लगी थी।

कीड़ों के अटैक के बीच किसी तरह अर्शदीप सिंह ने पहला ओवर पूरा किया। लेकिन बाद में अंपायरों को लगा कि इस माहौल में खेल जारी रखना ठीक नहीं। क्योंकि खिलाड़ियों की आंखों में कीड़े घुस सकते हैं। इसके बाद मैच को रोकने का फैसला लिया गया। इसके बाद मेगा स्क्रीन पर लिखा आया- मैच को कीड़ों के कारण रोकना पड़ा। 30 मिनट के बाद दोबारा मैच शुरू किया गया।

जब मधुमक्खी के कारण मुकाबला रोका गया
मधुमक्खियों के कारण क्रिकेट मैच में कई बार ब्रेक लगे हैं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच जोहानिसबर्ग में खेले गए एक मुकाबले में तो मधुमक्खियों ने ऐसे समय अटैक किया, जब मैच अपने अंतिम दौर में था और श्रीलंका के लिए जीत जरूरी थी। श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट पर 194 रन था, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने मैदान पर हमला बोल दिया। इसरु उडाना और सुरंगा लकमल क्रीज पर थे। ये दोनों मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए मैदान पर ही लेट गए थे।

इसके बाद मधुमक्खियों को भगाने के लिए एक प्रोफेशनल को बुलाया गया। वो अपने ट्रेडमार्क कपड़ों में खचाखच भरे वांडरर्स स्टेडियम के बीच में पहुंचा, बिना किसी डर के अपने शहद के छत्ते से भरे प्लास्टिक के डिब्बे को नीचे रखा, और कुशलता से ढक्कन खोला। कुछ ही समय में उसने अपने शिकार को फंसा लिया। कुल मिलाकर, 65 मिनट के ब्रेक के बाद दोबारा मुकाबला शुरू हुआ।

पिच पर पहुंचीं कार
इस महीने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबले को इसलिए रोकना पड़ा था कि एक शख्स पिच पर कार लेकर पहुंच गया था। शख्स ने बताया कि उसने किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं देखी और गलती से मैदान में आ गया। इसने खिलाड़ियों और अंपायरों की बात भी अनसुनी कर दी थी और सीधे कार लेकर पिच पर पहुंच गया था। अच्छी बात ये रही कि पिच को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और मैच रैफरी ने पिच को खेल के लिए सही पाया और मुकाबला शुरू हुआ।

सूर्य की रोशनी के कारण खेल रोका गया
ऐसा खेल जिसमें बारिश के कारण सबसे अधिक खलल पैदा होता है, उसे अगर सूरज की रोशनी के कारण रोकना पड़े, वो हैरानी वाली बात है। लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर के मैक्लीन पार्क में हुए मुकाबले को धूप के कारण रोकना पड़ा था। भारत इस मैच में छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहा था और शिखर धवन की आंखों में सीधी सूरज की रोशनी आ रही थी। उन्होंने अंपायरों से इसकी शिकायत की। इसके बाद मैच को रोका गया था।

फूड डिलीवरी में देरी से मैच रोकना पड़ा
इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच में दस मिनट की देरी हुई थी। क्योंकि मेहमान टीम के लिए हलाल मीट की डिलीवरी में देरी हुई थी। टीमों के पास अलग-अलग कैटरर्स थे, और बाद में पता चला कि बांग्लादेश के भोजन परोसने वालों को गलत मेनू दिया गया था, जिससे डिलीवरी में डेढ़ घंटे की देरी हुई। इससे कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि बांग्लादेश के गेंदबाजों की साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने जमकर क्लास लगाई और पहले दो सेशन में ही मेजबान टीम ने 1 विकेट गंवाकर 256 रन ठोक दिए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story