Emerging Asia Cup 2024: इंडिया A ने UAE को दी करारी शिकस्त, अभिषेक शर्मा ने ठोकी तूफानी फिफ्टी

India A vs UAE
X
India A vs UAE
IND A vs UAE: इंडिया ए ने यूएई को 7 विकेट से हरा दिया। अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली।

IND A vs UAE: इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया A ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 7 विकेट से हरा दिया। अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतक ठोका। टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त आक्रामण करते हुए यूएई के विकेट लगातार अंतराल पर गिराए। इसके चलते यूएई की पूरी टीम 107 रन पर ऑल आउट हो गई।

यूएई की तरफ से राहुल चोपड़ा ने 50 रन बनाए। वहीं, इंडिया ए की तरफ से रसिक सलाम ने 15 रन देकर 3 विकेट झटके। रमनदीप सिंह को 2, अंशुल कंबोज, वैभव अरोरा और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

आयुष बडोनी ने लपका बेहतरीन कैच

आसान लक्ष्य के जवाब में इंडिया ए के बल्लेबाजों ने विस्फोटक शुरुआत की। प्रभसिमरन सिंह 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और कप्तान तिलक वर्मा ने जमकर चौके-छक्के लगाए। दोनों ने मिलकर 11 से अधिक के रनरेट से बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा ने 58 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के लगाए। तिलक वर्मा 21 रन बनाकर आउट हो गए। नेहल वडेरा और आयुष बडोनी ने मिलकर टीम को जीत दिला दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story