India A vs India C: इंडिया-ए पर इंडिया-सी ने कसा शिकंजा, आधी टीम की आउट, इंडिया-डी की संभली शुरुआत

India A vs India C Duleep Trophy live score
X
India A vs India C Duleep Trophy live score
Duleep Trophy 2024 Live Score: दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे। अनंतपुर में इंडिया-सी की टक्कर इंडिया-ए से हो रही। वहीं, दूसरा मुकाबला इंडिया-डी और इंडिया-बी के बीच हो रहा। इंडिया-ए ने 67 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।

Duleep Trophy 2024 Live Score: दलीप ट्रॉफी 2024 में दूसरे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे। अनंतपुर में टेबल टॉपर इंडिया-सी की टक्कर इंडिया से हो रही। इस मैच में इंडिया-सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इंडिया-ए की तरफ से प्रथम सिंह और कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की। लेकिन, खबर लिखे जाने तक इंडिया-ए ने 67 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। अंशुल कंबोज और विजयकुमार वैसाक ने 2-2 विकेट झटके हैं। मयंक अग्रवाल 6, तिलक वर्मा 5 और रियान पराग रन पर आउट हो गए।

फिलहाल, शम्स मुलानी और शाश्वत रावत क्रीज पर हैं।अंक तालिका में इंडिया-ए तीसरे स्थान पर है। वहीं, इंडिया-सी टॉप पर है।

दूसरा मुकाबला, इंडिया डी और इंडिया-बी के बीच में अनंतपुर में खेला जा रहा। इस मैच में इंडिया-बी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इंडिया-डी के लिए देवदत्त पडिक्कल और श्रीकर भरत ने पारी की शुरुआत की और बिना विकेट गंवाए 98 रन जोड़ लिए हैं। पडिक्कल और भरत दोनों अर्धशतक के करीब हैं। इस मैच में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर नजर होगी। वो इंडिया-डी की कप्तानी कर रहे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story