Deepti Sharma: दीप्ति शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उतरते ही रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय बनीं

deepti sharma
X
deepti sharma
Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान दीप्ति शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उतरते ही इतिहास रच दिया है।

Deepti Sharma: भारत और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे की सीरीज खेली जा रही। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और खबर लिखे जाने तक भारत ने 38 ओवर में 2 विकेट पर 261 रन बना लिए थे। इस मैच में उतरते ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान दीप्ति शर्मा ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

दीप्ति 100 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। स्टार ऑलराउंडर ने 124 टी20 मैच खेले हैं और वह महिला टीम के लिए अपना 100वां वनडे खेल रही हैं। हरमनप्रीत कौर यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। भारतीय कप्तान ने 178 टी20 और 141 वनडे मैच खेले हैं। ऐसे बहुत कम भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने कम से कम एक प्रारूप में 100 से ज़्यादा मैच खेले हैं।

मिताली राज वनडे में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने 232 वनडे मैच खेले हैं। उनके बाद झूलन गोस्वामी (204), हरमनप्रीत (141), अंजुम चोपड़ा (127) और अमिता शर्मा (116) का नंबर आता है। हरमनप्रीत सबसे ज़्यादा महिला टी20 मैच खेलने वाली भारतीय खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर हैं। उनके बाद स्मृति मंधाना (148), दीप्ति (124) और जेमिमा रोड्रिग्स (107) का नंबर आता है। लेकिन सिर्फ़ हरमनप्रीत और दीप्ति ने ही दो फ़ॉर्मेट में 100 से ज़्यादा मैच खेले हैं।

दीप्ति ने 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। जनवरी 2016 में उनका टी20 डेब्यू हुआ था। अपने डेब्यू के बाद से ही वह सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक के रूप में उभरी हैं। स्टार ऑलराउंडर ने 100* वनडे में 2143 रन और 124 विकेट लिए हैं। दीप्ति ने 124 टी20 में 1086 रन और 138 विकेट लिए हैं। दीप्ति की ऑन-फील्ड सफलता ने उन्हें नेतृत्व समूह का हिस्सा बना दिया और वह आयरलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में उपकप्तान का रोल निभा रहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story