dc vs rr 2025: दिल्ली घर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी, एक जीत से फिर टॉप पर पहुंच जाएंगे कैपिटल्स

dc vs rr 2025 preview
X
dc vs rr 2025 preview
dc vs rr 2025: आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला बुधवार शाम को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। दिल्ली अगर इस मैच को जीत जाती है तो फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।

dc vs rr 2025: ipl 2025 का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के ही अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली का अबतक ये सीजन अच्छा रहा है। दिल्ली ने अबतक पांच मैच में से 4 में जीत हासिल की है और 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। लगातार 4 जीत के बाद दिल्ली को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 12 रन से हराया था।

दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा। राजस्थान को अपने घर जयपुर में पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अबतक खेले 6 मैच में से राजस्थान ने 2 जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। वापसी के लिए राजस्थान को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।

बीच के ओवर में राजस्थान की बल्लेबाजी कमजोर
राजस्थान की सबसे बड़ी चिंता मिडिल ओवर्स में कमज़ोर बल्लेबाज़ी है। पावरप्ले में तो टीम 9.72 की दर से रन बना रही लेकिन मिडिल ओवर में यह गिरकर 7.86 रह जाती है–जो पूरे टूर्नामेंट में दूसरा सबसे खराब आंकड़ा है। वहीं DC के पास हैं कुलदीप यादव, जो मिडिल ओवर में किफायती भी हैं और घातक भी। उन्होंने इस फेज़ में 18 ओवर में सिर्फ 5.94 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की है और 9 विकेट चटकाए हैं।

करुण नायर का खेलना पक्का
दिल्ली की प्लेइंग XI की बात करें तो करुण नायर अब टीम का अहम हिस्सा बनते दिख रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में MI के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों में 89 रन ठोक डाले थे। बुमराह को 9 गेंदों में 26 रन मारना उनके कॉन्फिडेंस को बयां करता है। अगर फाफ डु प्लेसी फिट होते हैं तो वे फ्रेज़र-मैकगर्क की जगह ओपनिंग कर सकते हैं और नायर नंबर 3 पर खेलेंगे। नहीं तो पिछली टीम को ही बरकरार रखा जा सकता है।

RR की बात करें तो यशस्वी जासवाल को छोड़ दें तो बाकी टॉप ऑर्डर या तो फ्लॉप रहा है या अधूरी पारियां खेली हैं। रियान पराग ने 6 पारियों में 5 बार 25+ रन बनाए हैं लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उनकी समस्या स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ है–IPL में उनका स्पिनर्स के खिलाफ स्ट्राइक रेट सिर्फ 118.61 है, और DC के पास कुलदीप और निगम जैसे खतरनाक स्पिनर हैं। गेंदबाज़ी में RR कुछ बदलाव कर सकती है। आकाश मधवाल को तुषार देशपांडे की जगह मौका मिल सकता है।

कैसा होगा पिच का मिजाज? (dc vs rr pitch report)
दिल्ली की पिच इस सीजन अब तक बल्लेबाज़ों की जन्नत साबित हुई है। पिछले 7 मैचों में पहली बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने हर बार 200+ का स्कोर बनाया और जीत दर्ज की। लेकिन हल्की टर्न दिख रही है, जिससे स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड (dc vs rr head to head)
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अबतक 29 मैच हुए हैं। इसमें से 15 मुकाबले राजस्थान और 14 दिल्ली ने जीते हैं। यानी दोनों टीमों के बीच टक्कर बराबरी की रही।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: 1 फाफ डु प्लेसिस/जेक फ्रेजर-मैकगर्क, 2 अभिषेक पोरेल, 3 करुण नायर, 4 केएल राहुल (विकेटकीपर), 5 ट्रिस्टन स्टब्स, 6 आशुतोष शर्मा, 7 अक्षर पटेल (कप्तान), 8 विप्रज निगम, 9 मिशेल स्टार्क, 10 कुलदीप यादव, 11 मोहित शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स: 1 संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), 2 यशस्वी जयसवाल, 3 नितीश राणा, 4 रियान पराग, 5 ध्रुव जुरेल, 6 शिमरोन हेटमायर, 7 वानिंदु हसरंगा, 8 जोफ्रा आर्चर, 9 महेश थीक्षाना, 10 तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल, 11 संदीप शर्मा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story