dc vs rr Highlights: सीजन का पहला मैच टाई, Super Over में दिल्ली ने राजस्थान को हराया; मिचेल स्टार्क जीत के हीरो

rr vs dc ipl 2025 first super over, delhi capital wins match, Mitchell Starc
X
dc vs rr Highlights: सीजन का पहला मैच टाई, Super Over में दिल्ली ने राजस्थान को हराया
dc vs rr Highlights: आईपीएल 2025 का 32वां मैच बुधवार को दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यह मैच टाई रहा और सीजन का पहला सुपर ओवर खेला गया, जिसमें दिल्ली ने राजस्थान को हरा दिया।

dc vs rr Highlights: आईपीएल 2025 का 32वां मैच बुधवार को दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मैच टाई रहा और सीजन का पहला सुपर ओवर खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। दिल्ली की जीत के हीरो मिचेल स्टार्क रहे। उन्होंने पारी का 20 ओवर डाला और रॉयल्स को जीतने नहीं दिया। फिर सुपर ओवर में 5 गेंद में 11 रन देकर दो रन आउट करवाए। दिल्ली 6 मैच में से 5 जीते हैं और 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर
आईपीएल 2025 के पहले सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 12 रन का टारगेट दिया। केएल राहुल और स्टब्स लक्ष्य का पीछा करने उतरे। केएल राहुल ने तीन गेंद में सात रन बनाये और स्टब्स ने एक गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।

राजस्थान ने की शानदार शुरुआत
इसके पहले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, राजस्थान ने 4 विकेट पर 188 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा के 51-51 रन थे। राजस्थान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की, संजू सैमसन और जायसवाल ने मुकेश कुमार की गेंदों पर शानदार शॉट्स खेले।

सैमसन चोटिल हो गए
20 रन पर आशुतोष शर्मा द्वारा ड्रॉप किए जाने के बाद, सैमसन ने विप्रज निगम की गेंद पर दो पुल शॉट लगाए, जिसमें छह और चार रन शामिल थे। लेकिन निगम की कट-ऑफ खेलने से चूकने के बाद, सैमसन को पसलियों में चोट लग गई और वे 31 रन बनाकर मैदान से बाहर चले गए। आरआर ने पावर-प्ले 63 रन के साथ खत्म किया। इसके बाद अक्षर पटेल ने रियान पराग को धीमी गेंद पर आठ रन पर आउट कर दिया।

नितीश की फिफ्टी पर पानी फिरा
नितीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने कुलदीप की गेंद पर पुल और रिवर्स स्वीप करके छक्का और चौका लगाया, इसके बाद 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

मैच का टर्निंग पॉइंट
गेंदबाजी मोर्चे पर आए स्टार्क ने एक बेहतरीन यॉर्कर फेंकी और राणा को 51 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। ये मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। जिससे डीसी को वापसी की उम्मीद जगी। हालांकि, आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी और राजस्थान की जीत पक्की लग रही थी। ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर ने दो-दो चौके लगाकर आरआर की जीत को सुनिश्चित कर दिया, लेकिन स्टार्क ने अंतिम ओवर में पांच सटीक यॉर्कर फेंकी और मैच को टाई कराने में सफल रहे। एक तरह से स्टार्क ने राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली।

dc vs rr: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

  • राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
  • दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
  • दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय।
  • राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story