dc vs rcb 2025: दिल्ली कैपिटल्स घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से करेगी दो-दो हाथ, जो जीता वो टेबल टॉपर बनेगा

dc vs rcb 2025 today match
X
dc vs rcb 2025 today match
dc vs rcb 2025: आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। जो टीम ये मैच जीतेगी, वो टेबल टॉपर बनेगी।

dc vs rcb 2025: आईपीएल 2025 में रविवार को दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के 12-12 अंक हैं। बस, आरसीबी ने दिल्ली के 8 के मुकाबले 9 मैच खेले हैं। दोनों टीमों में से जो भी रविवार का मुकाबला खेलेगा वो आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले में फोकस विराट कोहली और केएल राहुल की दमदार फॉर्म पर होगा।

कोहली का दिल्ली में शानदार रिकॉर्ड
विराट कोहली इस सीजन में गजब की फॉर्म में हैं। वह ऑरेंज कैप सूची में तीसरे नंबर पर हैं और उनका औसत 65.33 है, जो उनके 2016 के सर्वश्रेष्ठ सीजन के बाद का सबसे अच्छा आंकड़ा है। कोहली ने दिल्ली के कोटला ग्राउंड पर खेले 10 आईपीएल मैचों में 69 के औसत और 145.5 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए हैं, जो किसी भी वेन्यू पर उनका सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है।

आरसीबी जो अब तक पांचों अवे मैच जीत चुकी है, एक और जीत के साथ गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के साथ 12 अंकों की जंग से खुद को अलग करना चाहेगी।

केएल राहुल भी अच्छा खेल रहे
केएल राहुल ने अपनी टी20 बल्लेबाजी में आक्रामकता का नया अवतार दिखाया है। इस सीजन में राहुल ने 153 के स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं। पिछली बार दोनों टीमों की भिड़ंत में राहुल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाई थी। फाफ डु प्लेसी की वापसी से दिल्ली की टीम और भी मजबूत हो गई है जबकि करुण नायर, अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल भी शानदार फॉर्म में हैं।

स्टार्क बनाम हेजलवुड
कोहली-राहुल के अलावा एक और जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा - मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड के बीच। ये दोनों धाकड़ तेज गेंदबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

कैसा होगा पिच का मिजाज
अब तक कोटला की दोनों पारियों में हाई-स्कोरिंग मुकाबले हुए हैं, लेकिन स्पिनरों ने भी अपना कमाल दिखाया है। कुलदीप यादव और विप्राज निगम जैसे स्पिनर्स ने गेंद को हवा में उड़ाकर विकेट चटकाए हैं। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना जरूरी होगा, क्योंकि ओस गिरने से बाद में गेंदबाजी करना मुश्किल हो सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसी, करुण नायर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्राज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारिओ शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड, यश दयाल।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story