dc vs kkr: कैपिटल्स और नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली का दंगल, अक्षर की सेना जीती तो टेबल टॉपर बन सकती

dc vs kkr preview
X
dc vs kkr preview
dc vs kkr 2025: आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स से है। अगर आज का दंगल जीती तो टेबल टॉपर बन सकती है।

dc vs kkr 2025: आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला मंगलवार शाम को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। दिल्ली के पास टेबल टॉपर बनने का मौका है। फिलहाल, दिल्ली के 9 मैच से 12 अंक हैं और अगर कोलकाता को हरा दिया तो उसके भी नंबर-1 की कुर्सी पर बैठी आरसीबी के बराबर 14 अंक हो जाएंगे और बड़े अंतर से जीतने की सूरत में दिल्ली का नेट रनरेट बेंगलुरु से बेहतर भी हो सकता है और इससे वो टॉप पर पहुंच सकती।

IPL 2025 की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में शानदार लय पकड़ी थी। टीम ने अपने पहले चार मुकाबले लगातार जीतकर पॉइंट्स टेबल में जगह बनाई। लेकिन जैसे ही टीम घर लौटी यानी अरुण जेटली स्टेडियम में खेले मैचों की शुरुआत हुई, उनकी किस्मत ने करवट ले ली।

दिल्ली ने अपने होम ग्राउंड पर अब तक तीन मैच खेले हैं – जिसमें दो में हार मिली और एक मुकाबला सुपर ओवर तक गया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 206 रन का पीछा करते हुए टीम मजबूत स्थिति में थी, लेकिन करुण नायर के आउट होते ही पूरी पारी बिखर गई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्टार्क ने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड कर मैच सुपर ओवर में पहुंचाया। वहीं आरसीबी के खिलाफ शुरुआती सफलता के बावजूद गेंदबाज़ फायदा नहीं उठा सके।

दिल्ली का प्रदर्शन गिर रहा
टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की फॉर्म में आई गिरावट भी इस संकट की बड़ी वजह है। केएल राहुल ने अपने पहले तीन मुकाबलों में 185 रन बनाए थे (औसत 92.50, स्ट्राइक रेट 169.72)। लेकिन दिल्ली लौटने के बाद पिछले पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ 179 रन बनाए हैं, वह भी घटते स्ट्राइक रेट (127.85) के साथ।

कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क की फॉर्म भी चिंता का विषय है। शुरुआती चार मुकाबलों में कुलदीप ने 8 विकेट निकाले, लेकिन अगली पांच पारियों में सिर्फ चार विकेट। स्टार्क ने पहले चार मैचों में 9 विकेट लिए, लेकिन अगले पांच में केवल दो।

दिल्ली को चाहिए अब लगातार जीत
अभी तक दिल्ली अंक तालिका में टॉप-4 में बनी हुई थी, लेकिन अब प्लेऑफ की दौड़ कड़ी हो चुकी है। टीम को फॉर्म ढूंढ़नी होगी और संयोजन में संतुलन लाना होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसी, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्राज निगम, मिचेल स्टार्क, चमेरेरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्ला गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

कैसा होगा पिच का मिजाज

पिच नंबर 5 पर मुकाबला होगा जो स्टेडियम के बीच में है, जिससे किसी एक साइड का फायदा बल्लेबाज़ों को नहीं मिलेगा। पिछले मैच में धीमी और कम उछाल वाली पिच पर रन बनाना मुश्किल था, इस बार बेहतर पिच की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story