CSK vs SRH, IPL 2025, match 43: चेपॉक में पहली हैदराबाद ने चेन्नई को हराया, हर्षल-मेंडिस जीत के हीरो रहे

CSK vs SRH, IPL 2025, match 43: आईपीएल का 43वां मैच शुक्रवार को चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले को हैदराबाद ने 5 विकेट जीता। चेपॉक में हैदराबाद को पहली बार जीत मिली। इस जीत के हीरो कामिंडु मेंडिस और गेंदबाज हर्षल पटेल रहे।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में SRH कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित हुआ। हैदराबाद के गेंदबाज हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

CSK vs SRH: टर्निंग पॉइंट
सीएसके और एसआरएच का मैच रोमांचक क्षणों से भरा है। एसआरएच के कामिंडु मेंडिस ने लॉन्ग-ऑफ में हर्षल की गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस का अविश्वसनीय कैच पकड़ा। यह मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। ब्रेविस बहुत खतरनाक लग रहे थे। उन्होंने 25 गेंद पर 42 रन ठोक दिए थे, जिसमें 4 शामिल थे। उनका विकेट गिरने के बाद फिर सीएसके का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और एसआरएच के गेंदबाजों ने 20वें ओवर में 154 रन पर समेट दिया। सत्रह वर्षीय आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद पर तेजी से 30 रन बनाए।
Only a catch like that could’ve stopped that cameo from Brevis! 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
Kamindu Mendis, take a bow 🙇#CSK 119/6 after 14 overs.
Updates ▶ https://t.co/26D3UalRQi#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/NvthsQfpUj
155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर ट्रैविस हेड कुछ लय में दिखे, लेकिन (19) रन पर वह भी आउट हो गए ।
विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हेनरिक क्लासेन पर टीम की सारी उम्मीदें थीं। लेकिन, 7 रन बनाकर वह भी आउट हो गए। एक छोटे से स्कोर का पीछा कर रही हैदराबाद ने 54 रनों के भीतर तीन बल्लेबाज खो दिए। हालांकि, तीसरे नंबर पर आए ईशान किशन ने 34 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को इस रन चेज में बनाए रखा।
हैदराबाद को महज 90 के स्कोर पर किशन के रूप में चौथा झटका लगा। लेकिन, छठे विकेट के लिए कामिंडू मेंडिस (नाबाद 32) और नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) की 49 रन की अविजित साझेदारी ने हैदराबाद की जीत सुनिश्चित कर दी। 19 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर हैदराबाद ने पहली बार चेन्नई को उनके घर में हराया।
सीएसके की बल्लेबाजी प्रदर्शन
CSK की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए थे। डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन) और शिवम दुबे (12 रन) ने मध्यक्रम में पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन ये भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए। इसके अलावा, आयुष म्हात्रे ने 30 रन और दीपक हुड्डा ने 22 रन ही बना सके।
हैदराबाद के गेंदबाजों ने किया कमाल
SRH के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए CSK को 19.5 ओवर में 154 रन पर ही समेट दिया। हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जबकि कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट के खाते में 2-2 विकेट गए। इसके अलावा, मोहम्मद शामी और कामिंडू मेंडिस को 1-1 विकेट मिले।
Dealing in W's and 0's ☝👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
Harshal Patel did what he does best to lead #SRH's bowling charge 💪
Watch his superb spell ▶️ https://t.co/dvavX9gv45#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/YhmTXGmXKQ
CSK vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
- सीएसके के इम्पैक्ट प्लेयर्स: अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष।
- सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
- SRH इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।