csk vs srh : चेन्नई की चेपॉक में हैदराबाद से टक्कर, जो हारा उसका प्लेऑफ का टिकट कटेगा?

csk vs srh: आईपीएल 2025 में शुक्रवार शाम चेन्नई सुपर किंग्स का अपने घर यानी चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला है। SRH ने आज तक CSK के होम ग्राउंड चेपॉक पर कोई मैच नहीं जीता है। सिर्फ़ यही नहीं, CSK के ख़िलाफ़ हैदराबाद का रिकॉर्ड भी काफी खराब है। IPL में दोनों टीमों के बीच कुल 21 मैच खेले गए हैं। इसमें से 15 में चेन्नई सुपर किंग्स और सिर्फ 6 मैच SRH ने जीते हैं। ऐसे में इस करो या मरो के मुकाबले में पलड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का भारी दिख रहा।
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में 9वें और 10वें स्थान पर हैं। दोनों टीमों के 8-8 मैच हो चुके हैं। यहां से एक हार भी प्लेऑफ के दरवाजे पर ताला जड़ देगी। ऐसे में दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।
कैसा होगा पिच का मिजाज?
चेपॉक में हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। इस सीजन में यहां अबतक गिरे 50 में से 27 विकेट यानी 50 फीसदी से ज्यादा शिकार स्पिन गेंदबाजों ने किए हैं लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स पिच का उतना फायदा उठाने में नाकाम रही क्योंकि टीम के बैटर्स स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। इसी वजह से घर में चेन्नई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
CSK: 1 रचिन रवींद्र, 2 शेख रशीद, 3 आयुष म्हात्रे, 4 रवींद्र जड़ेजा, 5 शिवम दुबे, 6 विजय शंकर, 7 एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 8 आर अश्विन, 9 नूर अहमद, 10 खलील अहमद, 11 मथीशा पथिराना।
SRH: 1 अभिषेक शर्मा, 2 ट्रैविस हेड, 3 ईशान किशन, 4 नितीश कुमार रेड्डी, 5 हेनरिक क्लासेन, 6 अनिकेत वर्मा, 7 अभिनव मनोहर, 8 पैट कमिंस, 9 हर्षल पटेल, 10 राहुल चाहर/जीशान अंसारी, 11 कामिन्दु मेंडिस/ईशान मलिंगा