CSK Squad IPL 2025: चेन्नई ने फिर खड़ी की ऑलराउंडर्स की फौज, 25 के स्क्वॉड में इतने चैंपियन खिलाड़ी 

CSK
X
फिर चैंपियन बनेगी चेन्नई सुपर किंग्स
CSK Squad IPL 2025: हर बार की तरफ चेन्नई ने इस बार भी अपने स्क्वॉड में ऑलराउंडर्स की फौज खड़ी कर ली है।

CSK Squad IPL 2025: आईपीएल का मेगा ऑक्शन 2 दिन चली नीलामी के साथ सोमवार रात को समाप्त हो गया। इनमें कुल 182 खिलाड़ी खरीदे गए तो कुछ बड़े नामों पर किसी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया। अगर बात चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वॉड की करें तो फ्रेंचाइजी ने पूरे 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड तैयार कर लिया है।

चेन्नई ने फिर खड़ी की ऑलराउंडर की फौज
चेन्नई अपने ऑलराउंडर्स के लिए जानी जाती है। इस बार भी उसने पूरे 10 ऑलराउंडर के साथ टीम बनाई है। इनमें एक से बढ़कर एक हरफनमौला खिलाड़ी शामिल हैं। टीम में रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, रवि अश्विन, सैम करन, रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा, विजय शंकर जैसे नाम शामिल हैं।

आईपीएल नीलामी के दौरान ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ में लखनऊ सुपर जांयट्स ने खरीदा तो श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। ऋषभ पंत की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा। इधर, अर्शदीप सिंह सबसे महंगे पेसर बन गए हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने उन्हें RTM के जरिए 18 करोड़ में खरीदा। इसी टीम ने युजवेंद्र चहल को भी 18 करोड़ में खरीदा। चहल आईपीएल के सबसे महंगे स्पिनर बने गए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीषा पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, रवि अश्विन, डेवॉन कॉन्वे, खलील अहमद, रचिन रविंद्र, एमएस धोनी, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, गुरजपनीत सिंह, नेथन एलिस, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रामकृष्ण घोष, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, कमलेश नागरकोटी, श्रेयस गोपाल।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story