CSK Playoffs scenario: 8 मैच में 6 हार..बाकी हैं सिर्फ 6 मैच, अब भी कैसे चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच सकती? क्या करना होगा

csk ipl 2025 playoffs scenario
X
csk ipl 2025 playoffs scenario
CSK Playoffs qualification scenario: मुंबई इंडियंस से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर आ गई है। चेन्नई ने 8 में से 2 मैच ही जीते हैं। क्या अब भी चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच सकती है। अगर हां तो कैसे, आइए जानते हैं।

CSK IPL 2025 Playoffs qualification scenario: मुंबई इंडियंस के हाथों मिली 9 विकेट की हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो गई हैं। वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को मिली हार से एमएस धोनी की टीम आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में आखिरी यानी 10वें स्थान पर आ गई है।

8 में से 6 मुकाबले हार चुकी CSK के पास फिलहाल सिर्फ 4 अंक हैं। हालांकि कप्तान धोनी ने कहा है कि टीम अभी भी एक-एक मैच पर फोकस करेगी और उम्मीदें नहीं छोड़ेगी, लेकिन सच्चाई ये है कि अब हर मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा बन चुका है।

क्या अब भी CSK के पास प्लेऑफ का रास्ता है?
जी हां, अब भी अंक गणित के हिसाब से CSK प्लेऑफ की दौड़ में है, लेकिन शर्तें बेहद कड़ी हैं। टीम को अपने बाकी के सभी 6 मुकाबले जीतने होंगे और साथ ही बाकी टीमों के कुछ नतीजे भी उनके पक्ष में आने चाहिए। अभी CSK, प्लेऑफ की रेस में चौथे स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स से 6 अंक पीछे है।

इतिहास कहता है कि 2024 में RCB ने CSK को आखिरी मुकाबले में हराकर सिर्फ 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में एंट्री ली थी। तब नेट रन रेट (NRR) निर्णायक बना था, जो फिलहाल CSK के लिए बड़ी चिंता है। 2024 में आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के साथ आरसीबी ने बेहतर नेट रन रेट के आधार पर क्वालीफाई किया, यह पहला उदाहरण है जहां 2022 में लीग के 10 टीमों तक विस्तारित होने के बाद से कोई टीम केवल 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हुई थी।

यानी चेन्नई के पास धुंधला ही सही लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। हालांकि, इसके लिए बाकी टीमों के नतीजे भी उसके पक्ष में आने चाहिए। वैसे, चेन्नई के लिए सबसे बड़ी परेशानी, उसका नेट रन रेट है, जो फिलहाल, -1.392 है, जो इस सीजन में सबसे खराब है।

IPL 2025 Points table after MI vs CSK match

Rank Team P W L NR NRR Points
1 GT 7 5 2 0 0.984 10
2 DC 7 5 2 0 0.589 10
3 RCB 8 5 3 0 0.472 10
4 PBKS 8 5 3 0 0.177 10
5 LSG 8 5 3 0 0.088 10
6 MI 8 4 4 0 0.483 8
7 KKR 7 3 4 0 0.547 6
8 RR 8 2 6 0 -0.633 4
9 SRH 7 2 5 0 -1.217 4
10 CSK 8 2 6 0 -1.392 4

CSK के बाकी बचे हुए मैच
25 अप्रैल: CSK vs SRH, चेन्नई

30 अप्रैल: CSK vs PBKS, चेन्नई

3 मई: RCB vs CSK, बेंगलुरु

7 मई: KKR vs CSK, कोलकाता

12 मई: CSK vs RR, जयपुर

18 मई: GT vs CSK, अहमदाबाद

अब देखना ये है कि क्या धोनी की सेना एक बार फिर चमत्कार कर पाएगी या इस बार प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story