Cricket in Olympics: 2028 ओलंपिक में कहां खेले जाएंगे क्रिकेट के मुकाबले? IOC ने किया वेन्यू का ऐलान

cricket in olympics 2028
X
cricket in olympics 2028
Cricket in Olympics 2028: 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने जा रही। साउथ कैलिफोर्निया के पामोना में 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे। कुल 6-6 टीमें मेंस और वुमेंस कैटेगरी में हिस्सा लेंगी।

Cricket in Olympics 2028: ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी होने जा रही। LA28 आयोजन समिति ने मंगलवार को ऐलान किया कि क्रिकेट को अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया के पोमोना शहर में खास तौर पर बनाए गए अस्थायी मैदान में खेला जाएगा। यह स्थान लॉस एंजिल्स से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है और फेयरप्लेक्स नाम से मशहूर 500 एकड़ में फैला हुआ यह परिसर 1922 से लॉस एंजिल्स काउंटी फेयर की मेज़बानी करता आ रहा।

14 से 30 जुलाई 2028 तक होने वाले इस ओलंपिक में क्रिकेट 128 साल बाद खेलों के महाकुंभ का हिस्सा बनेगा। पिछली बार क्रिकेट को ओलंपिक में 1900 में शामिल किया गया था, जब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच मुकाबला हुआ था।

इस बार ओलंपिक में T20 फॉर्मेट में क्रिकेट खेला जाएगा, जिसमें मेंस और वुमेंस कैटेगरी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे। कुल 90 खिलाड़ी ओलंपिक का हिस्सा बनेंगे। हालांकि अभी तक क्वालिफिकेशन प्रक्रिया और कट-ऑफ तय नहीं किए गए हैं।

इस ऐतिहासिक फैसले पर ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा, 'हम ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट वेन्यू की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह हमारे खेल को वैश्विक मंच पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।'

इससे पहले 2024 मेंस T20 वर्ल्ड कप में भी अमेरिका में पॉप-अप स्टेडियम बनाए गए थे, जैसे न्यूयॉर्क का मैदान, जहां भारत-पाकिस्तान मुकाबला हुआ था। क्रिकेट के अलावा चार और नए खेल LA28 में जोड़े गए हैं —बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रॉस (सिक्सेज) और स्क्वैश। संभावना जताई जा रही है कि 2032 के ब्रिसबेन ओलंपिक में भी क्रिकेट को बनाए रखा जाएगा, और गाबा स्टेडियम में फाइनल मैच के साथ उसका विदाई मैच भी हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story