ind tour of eng: 'अगर टीम को जरूरत तो मैं तैयार...' 66 शतक ठोक चुके भारतीय दिग्गज की हुंकार

india tour of England 2025: चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने को तैयार हैं। पुजारा जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं। लेकिन आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगर टीम को उनकी ज़रूरत पड़ी, तो वो पूरी तरह से तैयार हैं। पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 66 शतक जमाए हैं।
पुजारा ने पत्रकार बोरिया मजूमदार के शो Backstage with Boria में बातचीत के दौरान कहा, 'अगर टीम को मेरी ज़रूरत हुई और मुझे मौका मिला, तो मैं पूरी तरह से तैयार हूं। मैंने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है और घरेलू और काउंटी क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं।'
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 20 जून से शुरू हो रही, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल की शुरुआत भी होगी। भारत ने पिछले दो दशकों से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है। पुजारा ने कहा, 'यह एक बेहतरीन मौका होगा टीम को वहां जीत दिलाने का।'
पुजारा का कहना है कि भारतीय टीम से बाहर होना एक निराशाजनक अनुभव था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। पुजारा ने कहा, 'जब आप 100 से ज़्यादा टेस्ट खेल चुके हों और फिर भी टीम में ना हों, तो यह मुश्किल होता है। लेकिन मैंने मेहनत करना नहीं छोड़ा। मुझे इस खेल से प्यार है और मैं हर मौके को गंभीरता से लेता हूं, चाहे वो रणजी हो या काउंटी क्रिकेट।'
उन्होंने यह भी जोड़ा, 'मैं अपने अतीत के प्रदर्शन को याद करता हूं- चाहे वो ऑस्ट्रेलिया में शतक हो या इंग्लैंड में उपयोगी पारियां- यही मुझे मोटिवेशन देती हैं। मेरी कोशिश हमेशा टीम को जीत दिलाने की होती है।'
पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सौराष्ट्र की ओर से 7 मैचों में 402 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक (234) और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं काउंटी क्रिकेट में उन्होंने ससेक्स के लिए 16 मैचों में 870 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे।