csk playoffs scenario: लगातार 5 मैच हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स क्या प्लेऑफ में पहुंच सकती? SRH से हारी तो क्या होगा

csk ipl 2025 playoffs chances
X
csk ipl 2025 playoffs chances
csk ipl 2025 playoffs scenario: चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 में लगातार पांच हार के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। शुक्रवार को चेन्नई की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर है, अगर चेन्नई हारी तो क्या होगा। जानें प्लेऑफ का समीकरण।

csk ipl 2025 playoffs scenario: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का IPL 2025 का सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत से हुई लेकिन उसके बाद टीम लगातार 5 मैच हार गई, जिसमें तीन मुकाबले चेपॉक में ही थे—जहां CSK को हराना कभी नामुमकिन माना जाता था।

RCB ने 17 साल बाद CSK को उनके घरेलू मैदान पर हराया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक दशक बाद चेपॉक में जीत दर्ज की। इससे फैंस के भरोसे को गहरा झटका लगा। बीच सीजन में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद उम्मीदें महेंद्र सिंह धोनी की वापसी से जगीं लेकिन KKR के खिलाफ CSK महज 103 रन पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 8 विकेट से हार गई।

CSK पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे
8 मैचों में सिर्फ 2 जीत और -1.392 का नेट रन रेट—CSK इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे है। प्लेऑफ की उम्मीदें ज़िंदा रखने के लिए अब उन्हें अपने बाकी सभी 6 मुकाबले जीतने होंगे, और वो भी अच्छे मार्जिन से ताकि रन रेट सुधर सके।

कोच फ्लेमिंग ने दिखाई उम्मीद की किरण
मुश्किल हालात के बावजूद, CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग आशावादी बने हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि CSK पिछले साल RCB की तरह वापसी कर सकती है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'हमें अभी भी 6 में से 6 मैच जीतने की उम्मीद है, और कुछ लोग इस पर हंसेंगे, लेकिन RCB ने पिछले साल इसके लिए खाका तैयार किया था। इसलिए, जबकि अभी भी एक मौका है। अगर हमारे खिलाड़ी पूरा दम लगाएंगे तो वापसी हो सकती है।'

चेन्नई कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं है। चेन्नई के अब 6 मैच बचे हैं। अगर टीम सभी 6 मैच जीत जाती है तो उसके अधिकतम 16 अंक हो सकते हैं और इससे कम अंकों में भी टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। हालांकि, यहां से टीम अगर एक मुकाबला भी हारी तो फिर मुश्किल ज्यादा हो सकती है क्योंकि GT, RCB और DC के पास पहले से ही 12-12 अंक हैं और उन्हें क्वालीफाई करने के लिए केवल दो और जीत की आवश्यकता है। इस बीच, एमआई, एलएसजी और पीबीकेएस के 10 अंक हैं, जिससे सीएसके के लिए प्लेऑफ की राह और भी कठिन हो गई है।

CSK के आगे का सफर
चेन्नई का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और फिर पंजाब किंग्स से है। उसके बाद RCB और KKR के खिलाफ दो बड़े मुकाबले हैं। आखिरी घरेलू मैच राजस्थान रॉयल्स से है, और फिर लीग स्टेज का अंत गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story