BCCI ने खोला खजाना: टीम इंडिया को मिला चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का ईनाम, 58 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान

Champions Trophy team india Cash Prize
X
Champions Trophy team india Cash Prize
Champions Trophy Cash Prize: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई ने 58 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इस प्राइज मनी में से खिलाड़ियों, कोच, सपोर्ट स्टाफ को क्या मिलेगा, यहां जानें डिटेल।

Champions Trophy Cash Prize: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम बिना मैच गंवाए चैंपियन बनी। भारत ने 2013 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती। ये टूर्नामेंट जीतने पर भारतीय टीम को आईसीसी की तरफ से 19.5 करोड़ की प्राइज मनी मिली थी। लेकिन अब बीसीसीआई ने विजेता टीम को 58 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने जानकारी दी कि टीम के हर खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए है, बल्कि कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ के लिए भी खास इनाम रखा गया है।

कोचिंग स्टाफ को भी बड़ी रकम
टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भी 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। बाकी कोचिंग स्टाफ जैसे असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट, अभिषेक नायर, बैटिंग कोच सितांशु कोटक और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल को 50-50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

सपोर्ट स्टाफ और BCCI अधिकारियों को भी इनाम
टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के बाकी सभी सदस्यों को भी 50 लाख रुपये की रकम दी जाएगी। वहीं, BCCI के उन अधिकारियों को, जो टीम की सफलता में शामिल रहे, 25 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी जीती
BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, 'लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी जीतना बहुत खास है। यह इनाम टीम इंडिया की मेहनत और समर्पण को सलाम है। यह खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की कड़ी मेहनत का नतीजा है।'

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार सफर
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने लीग स्टेज में बांग्लादेश को 6 विकेट, पाकिस्तान को 6 विकेट से, न्यूज़ीलैंड को 44 रन से हराया था। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में न्यूज़ीलैंड को मात दी। यह भारत की 9 महीने में दूसरी ICC ट्रॉफी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story