ban vs sa test live: बांग्लादेश मीरपुर टेस्ट की पहली पारी में 106 पर ढेर, रबाडा-मुल्डर ने झटके 3-3 विकेट

ban vs sa test day 1 live score updates
X
ban vs sa test day 1 live score updates
ban vs sa test live score: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच मीरपुर में पहला टेस्ट खेला जा रहा। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 106 रन पर ढेर हो गई। कगिसो रबाडा और वियान मुल्डर ने 3-3 विकेट झटके हैं।

ban vs sa test live score: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच मीरपुर में पहला टेस्ट खेला जा रहा। आज (सोमवार) को टेस्ट का पहला दिन है। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो का ये फैसला मेजबान टीम पर भारी पड़ा और लंच के बाद बांग्लादेश टीम 106 रन पर ढेर हो गई।

साउथ अफ्रीका की तरफ से वियान मुल्डर और कगिसो रबाडा ने 3-3 विकेट झटके। वहीं, केशव महाराज को भी तीन सफलता मिली। रबाडा ने अपने 300 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी। दूसरे ही ओवर में वियान मुल्डर ने शादमान इस्लाम को शून्य पर आउट कर दिया था। एक ओवर के बाद मुल्डर ने मोमिनुल हक को भी आउट कर दिया। वो 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मुल्डर ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो का शिकार किया। वो 7 रन बना सके। फिर बारी कगिसो रबाडा की थी। उन्होंने मुश्फिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड कर टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे किए। इस टेस्ट में जाकिर अली ने टेस्ट डेब्यू किया है। मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया है।

बांग्लादेश की प्लेइंग-11 : शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, नईम हसन, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, रयान रिकेलटन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, काइल वेरेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, डेन पिड्ट।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story