Pak vs Ban: बाबर आजम का हुआ बुरा हाल, पहली बार घर में दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

babar azam dismissed for duck in rawalpindi test
X
babar azam dismissed for duck in rawalpindi test
babar azam rawalpindi test: बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हुए रावलपिंडी टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हो गए।

Babar azam Dismissed for duck in rawalpindi test: बाबर आजम का बल्ले से फ्लॉप शो जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में बुधवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में बाबर का खाता भी नहीं खुला। वो 2 गेंद में शून्य पर आउट हो गए। शोरिफुल इस्लाम की लेग साइड की तरफ जाती गेंद पर उनका बल्ला लग गया और विकेटकीपर लिटन दास ने अपनी बाईं तरफ छलांग लगाकर शानदार कैच लपक लिया। इस तरह बाबर की पारी महज 2 गेंद में ही खत्म हो गई।

पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से ही बाबर आजम रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे। विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे और फिर टी20 विश्व कप में भी वो छाप छोड़ने में नाकाम रहे और बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में तो और शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया। बाबर पहली बार घर में टेस्ट में शून्य पर आउट हुए हैं।

बाबर घर पर 14वां टेस्ट खेल रहे और अबतक खेली 24 पारियों में वो शून्य पर आउट नहीं हुए थे। ओवरऑळ वो 9वीं बार टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हुए हैं। पिछली बार बाबर जिम्बाब्वे के खिलाफ 2021 में हरारे टेस्ट में शून्य पर आउट हुए थे।

9 में से 2 बार बाबर आजम यूएई में शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया में वो 1-1 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वेस्टइंडीज में वो 2 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। रावलपिंडी टेस्ट की अगर बात करें तो बारिश की वजह से पहले दिन का खेल देर से शुरू हुआ। टॉस भी देरी से हुआ था। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले दिन 48 ओवर का खेल ही होगा। बाबर आजम के अलावा कप्तान शान मसूद भी 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। दो विकेट शोरिफुल इस्लाम को मिले।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story