RR vs LSG Video: आखिरी गेंद पर टीम के लिए खाई थी चोट, मां ने देखा तो फूट-फूटकर रोने लगीं, देखें इमोशनल वीडियो

avesh khan mother emotional video: आईपीएल का रोमांच सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि खिलाड़ियों के परिवारों तक भी इसकी गूंज पहुंचती है। ऐसा ही एक इमोशनल पल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में देखने को मिला, जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 2 रन से हरा दिया।
मैच के असली हीरो रहे तेज गेंदबाज आवेश खान, जिन्होंने आखिरी ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी कर LSG को जीत दिलाई। इस जीत के बाद आवेश की मां की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। ये लम्हा हर उस मां की भावनाओं को जाहिर करता है, जो अपने बेटे को संघर्ष करते देखती है और उसकी कामयाबी पर भावुक हो उठती है। दरअसल, 20वें ओवर की आखिरी गेंद आवेश ने फुललेंथ फेंकी थी, जिस पर शुभम दुबे ने जोरदार शॉट खेला। गेंद गोली की रफ्तार से निकली और सीधे आवेश के हाथ से जा टकराई और चौका बच गया और इस तरह लखनऊ 2 रन से मैच जीत गया। ये अलग बात है कि आवेश चोटिल हो गए और वो टीम के साथ जश्न नहीं मना आए और सीधे फीजियो के पास उन्हें पहुंचना पड़ा।
Who is cutting onions? 🥹 pic.twitter.com/uBTbd72j8l
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 20, 2025
अपने बेटे के हाथ में लगी चोट देख माता-पिता इमोशनल हो गए और खासतौर पर मां बेटे से लिपटकर रोने लगी। गेंदबाज के लिए ये पल काफी ज्यादा ही भावुक था, अब वीडियो वायरल हो रहा। ये पल याद दिलाता है कि खेल सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं, भावनाओं और संघर्षों की कहानी भी है।
Down to the wire! 😱#AveshKhan holds his nerve and defends 9 runs in the final over! #LSG steal a last ball thriller from #RR at the death! 🎯
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 19, 2025
Next up on #IPLRevengeWeek 👉 #PBKSvRCB | SUN, 20 APR, 2:30 PM | LIVE on Star Sports 2, Star Sports-2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/eQwV2YH4ar
LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180/5 रन बनाए। ऐडन मार्करम ने 45 गेंदों में 66 रन (5 चौके, 3 छक्के) और आयुष बडोनी ने 34 गेंदों में 50 रन (5 चौके, 1 छक्का) जड़े। RR की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में RR की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन 20 ओवर में 178/5 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंदों में 74 रन (5 चौके, 4 छक्के) और रियान पराग ने 26 गेंदों में 39 रन बनाए।
LSG की जीत के असली नायक आवेश खान रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। उनका आखिरी ओवर ही था जिसने मैच को LSG की झोली में डाल दिया।
