aus vs ind 2nd test: पर्थ की हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में नहीं बदलेगा टीम, एक खिलाड़ी की चोट ने डराया

aus vs ind 2nd test
X
aus vs ind 2nd test
aus vs ind 2nd test: पर्थ टेस्ट में भारत के हाथों मिली 295 रन की हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम नहीं बदलेगा। हालांकि, एक खिलाड़ी की चोट से जरूर टीम की चिंता बढ़ाई है।

aus vs ind 2nd test: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ पर भारत ने ब्रेक लगा दिया। टीम इंडिया ने चार दिन में ही ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंदते हुए 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त ले ली। अब दोनों टीमों के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। ये मुकाबला डे-नाइट होगा। इस हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट के लिए स्क्वॉड में बदलाव नहीं करेगा। यानी उन्हीं 13 खिलाड़ियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में उतरेगा, जिन्हें पर्थ टेस्ट के लिए चुना गया था। टीम के कोच और सेलेक्टर एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, मिचेल मार्श की फिटनेस को लेकर जरूर चिंता है।

पहले टेस्ट के लिए चुनी गई 13 खिलाड़ियों की टीम, जिसमें अतिरिक्त बल्लेबाज जोश इंगलिस और रिजर्व तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड शामिल थे, एडिलेड में ड्यूटी पर रहेंगे। हालांकि मैकडॉनल्ड ने प्लेइंग-11 को लेकर पत्ते नहीं खोले। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि पूरी टीम सोमवार को एडिलेड में इकठ्ठा होगी, जो कि मूल रूप से तय की गई तारीख से एक दिन पहले होगी, ताकि पर्थ में मिली 295 रन की हार के बाद एक अतिरिक्त नेट सेशन आयोजित किया जा सके।

एडिलेड में नहीं बदलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम: कोच
कोच मैकडोनाल्ड ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद कहा, 'उस चेंजरूम में वही लोग हैं जो एडिलेड में होंगे।' मार्श ने पर्थ टेस्ट में तीन दिन में सिर्फ 17 ओवर ही गेंदबाजी की। हालांकि, ये पिछले तीन साल में किसी एक मैच में मार्श द्वारा सबसे अधिक फेंके गए ओवर में, ऐसे में जब कोच मैक्डोनाल्ड से मार्श की फिटनेस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है।

मार्श की फिटनेस पर रहेगी टीम की नजर
कोच को नहीं लगता कि मार्श की फिटनेस के कारण पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के पास गेंदबाजी के विकल्प कम पड़ गए, जबकि उन्होंने उस पिच पर सिर्फ 16 विकेट लिए, जिस पर भारत ने आसानी से 20 विकेट लिए थे। मैक्डोनाल्ड ने कहा, 'नहीं, हमें ऐसा नहीं लगा कि यह [कमज़ोरी] थी। हमें पता था कि मिच [मार्श] थोड़ा कमज़ोर था, लेकिन मुझे लगा कि पहली पारी में उसका प्रदर्शन संतोषजनक था।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story