Ankit Rajpoot: फर्स्ट क्लास में 248, IPL में 24 विकेट... धांसू तेज गेंदबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास

Ankit Rajpoot Announce Retirement from indian cricket
X
अंकित राजपूत ने क्रिकेट को अलविदा किया।
Ankit Rajpoot Retirement: भारतीय क्रिकेट में बाउंस और स्विंग से पहचान बनाने वाले तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

Ankit Rajpoot Retirement: तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। 31 वर्षीय अंकित राजपूत बाउंस और स्विंग के लिए जाने जाते हैं। वह उत्तरप्रदेश की तरफ से घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट और आईपीएल भी खेल चुके हैं। आईपीएल में वह पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल चुके हैं।

अंकित राजपूत ने 2012-13 में उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। रणजी ट्रॉफी में यूपी की तरफ से अंकित ने लाल गेंद से 248 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 29 आईपीएल मैच भी खेले, जिसमें उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं। भारतीय लीग में उन्होंने एक बार विकेटों का पंजा भी लगाया था।

हालांकि तेज गेंदबाज ने 2020 सीजन के बाद आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया। इस बार के रणजी सीजन में अंकित राजपूत ने 2 मुकाबले खेले, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। उनका फॉर्म चिंताजनक रहा। हाल के मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं खरीदा गया।

अंकित राजपूत ने इंस्टाग्राम पर संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने बीसीसीआई, अपने राज्य संघ और टीम के साथियों को उनके करियर के दौरान समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। अब उनकी नजर आगे आने वाले नए अवसरों पर है।

'आज अत्यंत कृतज्ञता और विनम्रता के साथ मैं भारतीय क्रिकेट से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करता हूं। 2009-2024 तक की मेरी यात्रा मेरे जीवन की सबसे शानदार अवधि रही है। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए आभारी हूं।' इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स 11, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को भी धन्यवाद दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story