MI Vs GT Highlights: गुजरात ipl से बाहर, मुंबई ने 20 रन से हराया- जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा; क्वालीफ़ायर में पंजाब से होगी टक्कर

IPL 2025 Eliminator: Mumbai won by 20 runs, Gujarat out
X

आईपीएल 2025 एलिमिनेटर: मुंबई 20 रन से जीता, गुजरात बाहर  

MI Vs GT Highlights:आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस को 20 रनों से शिकस्त दी। मुंबई की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे। उन्होंने 50 गेंद में 81 रन की तूफानी पारी खेली।

MI Vs GT Eliminator highlights:आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस को 20 रनों से शिकस्त दी। अहमदाबाद में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ मुंबई ने खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। मुंबई की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे। उन्होंने 50 गेंद में 81 रन की तूफानी पारी खेली। मैच के दौरान उन्हें तीन जीवनदान भी मिले, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।


मुंबई की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत धमाकेदार रही। कप्तान हार्दिक पांड्या के इस फैसले को टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने सही ठहराया।

  • रोहित शर्मा: 50 गेंदों में 81 रन (4 छक्के, 9 चौके)
  • जॉनी बेयरेस्टो: 22 गेंदों में 47 रन
  • सूर्यकुमार यादव: 20 गेंदों में 33 रन
  • तिलक वर्मा: 11 गेंदों में 25 रन
  • हार्दिक पांड्या: 9 गेंदों में नाबाद 22 रन

गुजरात की लड़ाई लेकिन नाकाफी
229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत खराब रही, जब कप्तान शुभमन गिल महज़ 3 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूती दी।वाशिंगटन सुंदर ने भी 24 गेंदों पर 48 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ों का साथ न मिल पाने से टीम लक्ष्य से पीछे रह गई। जोस बटलर की अनुपस्थिति गुजरात को भारी पड़ी, जो इंग्लैंड की वनडे सीरीज़ के चलते उपलब्ध नहीं थे।

मुंबई की सधी हुई गेंदबाज़ी
जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी सटीक गेंदबाज़ी से प्रभावित किया।

  • ट्रेंट बोल्ट : 4 ओवर, 56 रन, 2 विकेट
  • बुमराह: 4 ओवर, 27 रन, 1 विकेट
  • रिचर्ड ग्लीसन: 3.3 ओवर, 39 रन, 1 विकेट
  • अश्विनी कुमार: 3.3 ओवर, 28 रन, 1 विकेट
  • मिचेल सैंटनर: 1 ओवर, 10 रन, 1 विकेट

अगला मुकाबला

अब मुंबई इंडियंस 1 जून को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। जीतने वाली टीम 3 जून को आरसीबी के खिलाफ फाइनल खेलेगी। दोनों मुकाबले अहमदाबाद में ही होंगे।


Live Updates

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story